देवरिया : मुजफ्फरपुर- देवरिया मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात अपराधियों ने टरवां – मझौलिया गांव के पास बाइक लूटने की नीयत से एक दंपती पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में महिला जख्मी हो गयी. उसे दायें हाथ में गोली लगी.
Advertisement
सिपाही भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहे दंपती पर फायरिंग, पत्नी जख्मी
देवरिया : मुजफ्फरपुर- देवरिया मुख्य मार्ग पर रविवार की देर रात अपराधियों ने टरवां – मझौलिया गांव के पास बाइक लूटने की नीयत से एक दंपती पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में महिला जख्मी हो गयी. उसे दायें हाथ में गोली लगी. घटना के बाद पति जख्मी पत्नी को बाइक से लेकर देवरिया […]
घटना के बाद पति जख्मी पत्नी को बाइक से लेकर देवरिया पहुंचा. स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया. इसके बाद पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष संजय स्वरुप अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के मधुरापुर गांव निवासी शिक्षक राजू कुमार ने बताया कि उनकी भतीजी कविता को सिपाही भर्ती की परीक्षा देनी थी.
रविवार को उसका पति प्रशांत मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में कविता परीक्षा दिलाने ले गया था. परीक्षा के बाद दोनों मधुरापुर गांव लौट रहे थे. इसी बीच टरवां मझौलियां गांव के पास अपराधियों ने इशारा देकर बाइक रोकनी चाही, लेकिन प्रशात बाइक लेकर भागने लगे. तब तक अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर दी. एक गोली से कविता को लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement