7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाग में बंटेगा सिकंदरपुर व बैरिया फीडर, लोगों को मिलेगी बेहतर बिजली

कुमार गौरव, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, बालूघाट मोहल्ला, सिकंदरपुर, कालीमंदिर, कुंडल, बैरिया टाउन, बैरिया ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बीस हजार से अधिक आबादी के इस साल गर्मी में लोडशेडिंग व लो-वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना होगा. इन इलाकों में 11 केवीए सिकंदरपुर व बैरिया फीडर से बिजली आपूर्ति होती है. गर्मी के […]

कुमार गौरव, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, बालूघाट मोहल्ला, सिकंदरपुर, कालीमंदिर, कुंडल, बैरिया टाउन, बैरिया ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बीस हजार से अधिक आबादी के इस साल गर्मी में लोडशेडिंग व लो-वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना होगा.

इन इलाकों में 11 केवीए सिकंदरपुर व बैरिया फीडर से बिजली आपूर्ति होती है. गर्मी के समय में पिक आवर में लोड बढ़ने पर इन इलाकों में लोडशेडिंग करनी पड़ती थी. इस समस्या को समाप्त करने को लेकर बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल ने दोनों फीडर दो भाग में बांटा जा रहा है.
11 केवीए सिकंदरपुर को बांटकर 11 केवीए बालूघाट व सिकंदरपुर फीडर बनेगा. वहीं 11 केवीए बैरिया फीडर को बांटकर बैरिया शहरी व ग्रामीण फीडर बनेगा. दोनों लाइन के बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह लाइन अगले दो माह में बनकर तैयार हो जायेगी. पोल गाड़ने का काम पूरा हो चुका है उस पर केबलिंग की जा रही है.
यह होगा फायदा. नये फीडर का काम पूरी तरह केबलिंग से हो रहा है, ऐसे में तेज हवा व बारिश में बिजली फॉल्ट नहीं होगा. चोरी की संभावना ना के बराबर होगी. पहले सिकंदरपुर में फॉल्ट होने पर पूरे सिकंदरपुर व बालूघाट की बिजली बंद होती थी. लेकिन फीडर बंटने के बाद सिकंदरपुर या बालूघाट में फॉल्ट होता है किसी एक जगह की बिजली बंद होगी.
इसी तरह बैरिया गोलंबर से पुरानी मोतिहारी रोड की अलग लाइन और गोलंबर से शहर की ओर के लिए अलग फीडर होगा. इतना ही नहीं एमआइटी पीएसएस में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ायी जा रही है. सिकंदरपुर पीएसएस में अधिक क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर लग चुका है. गर्मी में पिक आवर में लोड बढ़ने पर लोडशेडिंग व लो-वोल्टेज की समस्या लगभग समाप्त हो जायेगी.
गर्मी के समय में पिक आवर में लोड बढ़ने पर एक दो फीडर को लोडशेडिंग की समस्या समाप्त हो जायेगी. केबलिंग होने से ट्रिपिंग की समस्या समाप्त होगी. फीडर बांटने का काम शुरू हो चुका है जो अगले दो माह में पूरा हो जायेगा. गर्मी में इस साल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
राजू कुमार, कार्यपालक अभियंता, शहरी वन एनबीपीडीसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें