Advertisement
रांची : पथ निर्माण व ग्राकावि की योजनाओं के काम पर रोक
रांची : वित्त विभाग ने पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग की नयी योजनाअों के काम पर रोक लगा दिया है. दोनों विभागों से कहा गया है कि वे अपनी योजनाअों से संबंधित शिड्यूल अॉफ रेट की समीक्षा करें. समीक्षा के बाद रेट स्पष्ट किया जाये. इसके बाद ही काम शुरू होगा. यानी पुराने […]
रांची : वित्त विभाग ने पथ निर्माण विभाग व ग्रामीण कार्य विभाग की नयी योजनाअों के काम पर रोक लगा दिया है. दोनों विभागों से कहा गया है कि वे अपनी योजनाअों से संबंधित शिड्यूल अॉफ रेट की समीक्षा करें.
समीक्षा के बाद रेट स्पष्ट किया जाये. इसके बाद ही काम शुरू होगा. यानी पुराने रेट पर काम पर रोक रहेगी. वित्त विभाग ने पाया है कि दोनों विभागों के रेट में समानता नहीं है. विभागों के अलग-अलग काम के भाव में थोड़ा अंतर पाया जा रहा है. ऐसे में विभाग ओर से समान कार्य के लिए रेट में अंतर की समीक्षा करने को कहा गया है. वित्त विभाग के निर्देश के बाद दोनों विभागों में रेट की समीक्षा शुरू हो गयी है.
इंजीनियरों की टीम सारे शिड्यूल रेट का मिलान कर रही है. इंजीनियरों ने बताया कि नयी योजनाअों की स्वीकृति भी नहीं होगी, क्योंकि योजना का इस्टीमेट पुराने शिड्यूल अॉफ रेट पर तैयार किया गया है. वहीं नया टेंडर भी नहीं निकल पायेगा. जब तक शिड्यूल रेट पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो जायेगा और वित्त विभाग इससे सहमत नहीं होगा, तब तक कोई भी नया काम नहीं होना है.
नया काम शुरू कराने में होगी अब देरी
विभागीय अभियंताअों का कहना है कि शिड्यूल रेट की समीक्षा में काफी समय लगेगा. ऐसे में अब नया काम शुरू करने में काफी देरी होगी. यानी इस वित्तीय वर्ष नया काम शुरू होने पर संशय है. अगर देरी हुई, तो मार्च पार कर जायेगा और नये वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement