13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलकूची में सभा करने जा रहे भाजपा नेता माथाभंगा में गिरफ्तार

कूचबिहार : शीतलकूची में सभा करने जा रहे जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय, भाजपा नेता सायंतन बसु अन्य नेताओं को माथाभंगा में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में सभी नेताओं को छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार भाजपा नेता […]

कूचबिहार : शीतलकूची में सभा करने जा रहे जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय, भाजपा नेता सायंतन बसु अन्य नेताओं को माथाभंगा में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में सभी नेताओं को छोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सायंतन बसु, मालती राभा राय सहित कई नेता रविवार को शीतलकूची में सभा करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें माथा भंगा सीताई मोर इलाके में रोक दिया.
इसके बाद ही पुलिस के साथ भाजपा नेताओं के साथ पुलिस की कहासुनी हो गयी. सीतलकुची में धारा-144 लागू रहने के कारण पुलिस वहां जाने की अनुमति नहीं दे रही थी. वहीं भाजपा नेता धारा-144 लागू होने संबंधी दस्तावेज की मांग कर रहे थे.
हालात बेकाबू होने से पहले ही पुलिस ने भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर माथाभंगा थाना ले आयी. वहां उन्हें करीब घंटे तक रखा गया फिर सबको छोड़ दिया गया. इसके बाद माथाभंगा थाना से ही सीतलकुची सभा को नेताओं ने फोन के माध्यम से संबोधित किया. भाजपा नेता ने पुलिस पर अवैध तरीके से रोकने का आरोप लगाया.
भाजपा के लोगों का कहना है कि सीतलकुची में सभा पहले से निर्धारित थी. इसमें भाजपा नेता सायंतन बसु, कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष मालती को राभा राय, केंद्रीय संख्या लघु मोर्चा के नेता सहित जिले के कई नेताओं को शामिल होना था.
भाजपा का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने माहौल खराब करने के लिए शनिवार की रात उस इलाके में पांच भाजपा कर्मियों की दुकान आदि में तोड़फोड़ की. इसके बाद ही रविवार सुबह सीतलकुची थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में धारा-144 लगा दिया. वैसे तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप को गलत बताया है.
वैसे माथाभंगा थाने से जब भाजपा नेता निकल रहे थे तो थाने के सामने ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों द्वारा गो बैक के नारे लगाये. इसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और दोनों के बीच हालात झड़प तक पहुंच गयी. बाद में परिस्थिति को स्वाभाविक करने के लिए पुलिस ने मौके पर लाठी चार्ज किया. लाठीचार्ज में कई तृणमूल कांग्रेस कर्मी घायल भी हुए हैं.
भाजपा नेता सायंतन बसु ने कहा कि रविवार को जब हम सीतलकुची के उद्देश्य से रवाना हुए, तो सीताई मोड पर पुलिस ने हमें वहां जाने से रोक दिया. पुलिस ने कहा कि वहां धारा-144 लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि शनिवार रात को सुनियोजित तरीके से पहले भाजपा कर्मियों को मारा पीटा गया, उनके घर में तोड़फोड़ की गयी और उसी को आधार बनाकर आज पुलिस ने वहां धारा- 144 धारा लगा दिया.
जब इस विषय में पुलिस से सवाल किया गया तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हम इस मामले को लेकर अदालत में जायेंगे. बार-बार सीतलकुची में भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता को जाने से रोका जा रहा है. प्रशासन पूरी तरह से षड्यंत्र कर रहा है.
जिला भाजपा के अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि सह पूरी तरह से षड्यंत्र है. हमारा कार्यक्रम पहले से तय था फिर अचानक भाजपा कार्यकताओं पर हमला और उस आधार पर धारा-144 लगाना साजिश है. उन्होंने कहा कि जब हम थाने से बाहर आ रहे थे तो पुलिस के सामने ही तृणमूल के बदमाशों ने गो बैक के नारे लगाये. पुलिस प्रशासन पूरी तरह उनकी मदद कर रहा है.
इधर, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनायक कृष्ण बर्मन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने कहीं तोड़फोड़ नहीं की है. किसी हिंसा में हमारा हाथ नहीं है. भाजपा उस इलाके में अशांति का वातावरण पैदा कर रही है. जहां तोड़फोड़ हुई है वो उनके खुद के आपसी संघर्ष के कारण ही हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें