कोलकाता : कोलकाता से मुंबई जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में एक यात्री ने यह कह कर हड़कंप मचा दिया कि उसके शरीर में बम बंधे हुए हैं और वह विस्फोट कर विमान को उड़ा देगी. उसकी धमकी के बाद विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. महिला ने केबिन क्रू को एक नोट लिख कर दिया, जिसमें उसने लिखा था कि उसके शरीर पर बम बंधा है, जो किसी भी समय फट सकता है. आनन फानन में उड़ान भर रहे विमान को बीच आसमान से ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करायी गयी.
Advertisement
आसमान में मचाया हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता से मुंबई जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में एक यात्री ने यह कह कर हड़कंप मचा दिया कि उसके शरीर में बम बंधे हुए हैं और वह विस्फोट कर विमान को उड़ा देगी. उसकी धमकी के बाद विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. महिला ने केबिन क्रू को […]
महिला को विमान से उतार कर सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसएफ) के जवानों ने जांच की, तो उसके पास बम जैसा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद उसे एनएससीबीआइ एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में पता चला कि वह शराब पी रखी थी.
क्या है मामला
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार महिला का नाम मोहिनी मंडल (25) है. वह सॉल्टलेक सेक्टर वन की रहनेवाली है. वह शनिवार की देर रात 21.56 बजे एयर एशिया की फ्लाइट में सवार हुई थी. फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई थी.
उड़ान भरने के 40 मिनट के बाद महिला ने केबिन क्रू में से एक को एक नोट लिख कर फ्लाइट कैप्टन के पास पहुंचाने को कहा. अधिकारियों ने कहा कि नोट में लिखा गया था कि उसके शरीर पर बम लगे हुए हैं और वह किसी भी क्षण विस्फोट कर लेगी. इसके बाद ही फ्लाइट की तरफ से एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सूचित किया गया. एयर एशिया का विमान 114 यात्रियों को लेकर उड़ान भरा था.
मोहिनी मंडल के इस बात से विमान के बीच आसमान में अन्य यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. वे शोर मचाने लगे. हालात बेकाबू होता देख पायलट ने तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क कर आपात लैंडिंग की इजाजत मांगी. लगभग 11 बजे एटीसी ने पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया.
कोलकाता हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद 11:46 बजे आइसोलेशन वे में ले जाया गया. वहां एक-एक कर सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. मोहिनी को अन्य यात्रियों से दूर ले जाकर उसकी तलाशी ली गयी, लेकिन उसके पास से कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद विमान की अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद मोहिनी को छोड़ कर बाकी यात्रियों को विमान में चढ़ा कर डीजीसीए ने विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दी.
इनका कहना
एयरलाइंस की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोहिनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के खिलाफ आइपीसी की धारा 505 और सिविल एविएशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
-कुणाल अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी (मुख्यालय), विधाननगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement