21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, जागरूकता वैन रवाना किया गया

रांची : सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 11 से 17 जनवरी तक 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इसका शुभारंभ शनिवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने किया. इस दौरान जागरूकता वैन को भी रवाना किया गया. मौके पर एसडीओ लोकेश मिश्रा, डीटीआे संजीव कुमार सहित […]

रांची : सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में 11 से 17 जनवरी तक 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इसका शुभारंभ शनिवार को उपायुक्त राय महिमापत रे ने किया. इस दौरान जागरूकता वैन को भी रवाना किया गया. मौके पर एसडीओ लोकेश मिश्रा, डीटीआे संजीव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

उपायुक्त ने कहा कि एलइडी वाहन के माध्यम से आम जनों को सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिप दिखा कर जागरूक किया जायेगा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के फायदे से संबंधित वीडियो क्लिप लोगों को दिखाये जायेंगे.
स्कूल व कॉलेजों में भी किया जायेगा जागरूकता कार्यक्रम : उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान स्कूल व कॉलेजों में भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. स्लोगन/चित्रकारी/वाद-विवाद/भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें