22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में छप रहे थे जाली नोट, गोरखधंधे का मुख्य सरगना बिहार से है जुड़ा, ऐसे हुआ खुलासा

धनबाद/गोला : धनबाद में जाली नोट छापने का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोला पुलिस ने भिश्तीपाड़ा में शारदा सिंह के मकान में छापामारी की. वहां से नोट छापने वाले प्रिंटर, एक लैपटॉप व जाली नोट के साथ आरोपी युवक रजनीश राउत को गिरफ्तार किया. गोला पुलिस उसे अपने साथ […]

धनबाद/गोला : धनबाद में जाली नोट छापने का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गोला पुलिस ने भिश्तीपाड़ा में शारदा सिंह के मकान में छापामारी की. वहां से नोट छापने वाले प्रिंटर, एक लैपटॉप व जाली नोट के साथ आरोपी युवक रजनीश राउत को गिरफ्तार किया. गोला पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गोरखधंधे का मुख्य सरगना बिहार से जुड़ा है.

धैया का रहना वाला है युवक : गिरफ्तार रजनीश धैया आटा चक्की निवासी राम प्रवेश राउत का पुत्र है. 15-20 दिन पहले ही उसने शारदा सिंह के मकान में किराये पर तीन तल्ला में एक कमरा लिया था. उसी कमरे में नोट छापा जा रहा था. कमरे से दो बंडल सादा कागज और 120 पन्ना, जिसमें तीन-तीन सौ-सौ के नोट छपे हुए थे, जब्त किया गया है. पेपर पर 100-100 रुपये के नकली नोट छपे हुए थे. देखने में बिल्कुल असली दिख रहे थे.

लैपटॉप और मोबाइल से खुलेंगे राज : पुलिस गिरफ्तार युवक के लैपटॉप और मोबाइल की जांच में जुट गयी है. युवक से पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है. लैपटॉप और मोबाइल के कॉल डिटेल के सहारे भी सिंडिकेट में शामिल सरगना के खुलासा होने की बात कही जा रही है.पुलिस फिलहाल कई बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है.

गोला में पकड़ाया बिहार का युवक तो खुला राज

रामगढ़ के डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि शनिवार को एक युवक कार (जेएच10बीडब्लू 5625) से एक युवती के साथ धनबाद से रांची जा रहा था. इस दौरान युवक ने गोला डेली मार्केट में नकली नोट से सब्जी खरीदने की कोशिश की. दुकानदार ने नकली नोट के शक होने पर युवक से दूसरा नोट मांगा. वह भी नोट नकली निकला. इसी बीच कई लोग जमा हो गये. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो युवक भागने लगा. इसके बाद पास खड़ी पैंथर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ा. फिर थाना ले आयी. युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ एक युवती कार में बैठी है, जो उसकी प्रेमिका है. इसके बाद पुलिस कार समेत युवती को पकड़ कर थाना ले गयी. पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की. नकली नोट में 100 रुपये के 18 नोट, 20 रुपये के दो नोट व दस रुपये के 12 नोट जब्त किये गये. गिरफ्तार युवक बिहार का रहने वाला बताया जाता है. उसी की निशानदेही पर धनबाद में छापेमारी की गयी और राज खुला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें