धनबाद : जहर खाने से एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है. अलग-अलग जगहों से आये इन लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
पहला मामला तोपचांची का है. भरत प्रसाद मुर्मू ने जहर खा लिया. हालत खराब होने पर शुक्रवार रात उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरा मामला पूर्वी टुंडी का है. वहां की 38 साल की राधा देवी ने जहर खा लिया. तीसरा मामला प्रधानखंता का है.
नाबालिग ने जहर खा लिया. परिजनों की मानें तो कुछ बात को लेकर उसे डांटा तो गुस्से में उसने खेत में डालने वाली दवा पी ली. चौथा मामला मैथन कॉलोनी का है. 24 साल के करण कुमार ने जहर खा लिया. परिजनों ने मानें तो उसने फिनाइल पी लिया था. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है.