मोहनपुर : थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा पंचायत के विभिन्न गांव में स्वयं सहायता समूह की 22 महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे 44 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. इस संबंध में बीचगढ़ा गांव निवासी हुलसी देवी ने जयपुर थाना क्षेत्र के ऊपरचक मढ़िया गांव के युवक पर ठगी का आरोप लगाया है.
पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया है कि पंचायत के बलजोरा, महदेवा, नकटी, क्लोडिया आदि गांव की 22 महिलाओं से उत्कर्ष बैंक से लोन दिलाने के नाम पर दो-दो हजार रुपये की ठगी की गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.