13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सदस्यीय टीम ने किया निजी नर्सिंग होम व जांच घर का निरीक्षण

मधेपुर : रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ अफजल अहमद के द्वारा गठित तीन सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को बाजार क्षेत्र के विभिन्न निजी नर्सिंग होम एवं जांच घरों का निरीक्षण किया़ टीम के सदस्यों के द्वारा किये गये निरीक्षण में अधिकांश निजी नर्सिंग होम एवं पैथोलाजी जांच […]

मधेपुर : रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ अफजल अहमद के द्वारा गठित तीन सदस्यीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को बाजार क्षेत्र के विभिन्न निजी नर्सिंग होम एवं जांच घरों का निरीक्षण किया़ टीम के सदस्यों के द्वारा किये गये निरीक्षण में अधिकांश निजी नर्सिंग होम एवं पैथोलाजी जांच घर बंद तो कुछ खुला पाया गया़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ अफजल अहमद ने बताया कि रामचंद्र हास्पिटल मिथिला अल्ट्रासाउंड एवं हेल्थ अल्ट्रासाउंड खुला पाया गया.

टीम के सदस्यों के द्वारा इनका भौतिक सत्यापन करं कागजातों की जांच की गयी़ इस जांच में कोई भी जांच घर एवं अस्पताल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया़ उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन सिविल सर्जन को भेजा जा रहा है़ विदित हो कि सीएस के द्वारा विगत एक माह से प्रखंड के सभी निजी नर्सिंग होम,पैथोलाजी लैब आदि की जांच करायी जा रही है़ जांच टीम में डाॅ हरेन्द्र कुमार, लिपिक शिवेंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर प्रदीप कुमार शामिल थे़

आठ आरोपित गिरफ्तार. जयनगर. देवधा थाने की पुलिस ने मारपीट मामले के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में देवधा मध्य निवासी पंकज दास, दीपू दास, अमित कुमार दास, जीबछ दास, देवदत्त दास, सियाराम दास, राम दास और राजाराम दास शामिल हैं. थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें