17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 क्विंटल तार बरामद, पांच डकैत गिरफ्तार

गार्ड को बंधक बना कर सात लाख रुपये के लूटे थे अल्युमिनियम के तार पटना सिटी : बाइपास थाने के मरचा मरची स्थित गोदाम सह कारखाने में गार्ड को बंधक बना कर पांच जनवरी की रात सात लाख रुपये के अल्युमिनियम तार के बंडल की लूट के मामले में गठित पुलिस टीम ने वैशाली से […]

  • गार्ड को बंधक बना कर सात लाख रुपये के लूटे थे अल्युमिनियम के तार
पटना सिटी : बाइपास थाने के मरचा मरची स्थित गोदाम सह कारखाने में गार्ड को बंधक बना कर पांच जनवरी की रात सात लाख रुपये के अल्युमिनियम तार के बंडल की लूट के मामले में गठित पुलिस टीम ने वैशाली से पांच डकैतों को गिरफ्तार कर 21 क्विंटल तार बरामद किया है.पुलिस टीम इस मामले में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ट्रक पर सवार होकर आये अपराधियों ने गार्ड अरुण कुमार को बंधक बना कर लगभग सात लाख रुपये मूल्य के अल्युमिनियम तार को लूट लिया और फरार हो गये थे.
भागने के क्रम में फैक्टरी के सीसीटीवी फुटेज को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर टीम गठित की गयी. गठित टीम में नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र के नेतृत्व में एएसपी पटना सिटी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष अजय कुमार, दीघा व गोपालपुर ओपी के थानाध्यक्षों के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
टीम ने वैज्ञानिक पद्धति व आम सूचना के आधार पर गुत्थी सुलझाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की. इसी क्रम में पुलिस टीम ने वैशाली स्थित मनोज राय के गोदाम में छापेमारी की, जहां लूटे गये तारों के बंडल जो भंडारित कर रखा गया था, उसे बरामद किया.
हालांकि छापेमारी के दौरान मनोज राय की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. वहीं घटना में शामिल अन्य अपराधियों में समस्तीपुर निवासी धर्मेंद्र साह, वर्तमान वैशाली, सुरेंद्र साह उर्फ सुली साह, चौहटा लोदीपुर वैशाली, टुनटुन साह वैशाली, ध्रव महतो वैशाली और सर्वेश सिंह, छपरा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि तार लूटने के बाद अपराधी ट्रक पर सवार होकर वैशाली चले गये थे.
वहां से तारों को भंडारित करने के बाद उसे दूसरे जिलों में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच में पुलिस टीम ने मामले की गुत्थी सुलझा ली. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि टीम घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें