बोकारो : मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत जिले में अब तक कुल 14278 आवेदन मिले हैं, इसमें 14233 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. अभी तक 8894 लाभुकों को पांच हजार रुपया का भुगतान किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 91.83 प्रतिशत है.
बताते चलें कि सरकार की ओर से बोकारो जिला का लक्ष्य 15500 निर्धारित है. जिले में लक्ष्य प्राप्ति में बेरमो परियोजना पहले स्थान पर है. वहीं लक्ष्य 1150 के विरुद्ध 1259 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें 1258 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. दूसरे स्थान पर नावाडीह व तीसरे स्थान पर बीएस सिटी परियोजना है. चंदनकियारी परियोजना लक्ष्य प्राप्ति में सबसे पीछे है. वहां लक्ष्य का का मात्र 56.19% प्राप्ति हुई है. चंदनकियारी को बेरमो परियोजना से सीखने की जरूरत है.