7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रतिभा को निखारना ही टाइम किड्स प्री स्कूल का लक्ष्य

सिलीगुड़ी : नन्हें-मुन्ने बच्चे कोरा कागज की तरह होते हैं. उन पर आप जो लिखेंगे, आगे चलकर वो वही बनेंगे. इसी नीति पर चलते हुए टाइम किड्स प्री स्कूल में प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा को निखारने के लिए तनाव मुक्त वातावरण मुहैया किया जाता है जहां वे अपनी कल्पना के पंख को उड़ान दे सकें. […]

सिलीगुड़ी : नन्हें-मुन्ने बच्चे कोरा कागज की तरह होते हैं. उन पर आप जो लिखेंगे, आगे चलकर वो वही बनेंगे. इसी नीति पर चलते हुए टाइम किड्स प्री स्कूल में प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा को निखारने के लिए तनाव मुक्त वातावरण मुहैया किया जाता है जहां वे अपनी कल्पना के पंख को उड़ान दे सकें. उल्लेखनीय है कि 18 माह से लेकर 6 साल के बच्चे बेहद ग्रहणशील होते हैं.

इस उम्र में उन्हें जिस सांचे में ढाला जाये, वे ढल जाते हैं. इसके लिये जरूरी होता है अनुकूल परिवेश और समुचित संसाधन जो टाइम किड्स प्री स्कूल उपलब्ध करा रहा है. बच्चों को खेल-खेल में भाषाई कौशल के साथ सामाजिक व्यवहार और कौशल क्षमता के साथ संगीत, गीत और कल्पनाशील खेलों की मदद से शिक्षा दी जाती है. स्कूल यह मानकर चलता है कि प्रत्येक शिशु अपने आप में अनोखा और विलक्षण होता है.

बुनियादी संरचना : स्कूल की बुनियादी संरचना इस हिसाब से तैयार की गयी है जो नन्हें मस्तिष्कों की जिज्ञासा और खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा दे सके. प्ले स्कूल की बिल्डिंग की चमकीली, रंगीन और आकर्षक डिजाइन बच्चों में सीखने के प्रति जरूरी कौतूहल पैदा करता है. इस प्ले स्कूल में पारंपरिक कक्षायें नहीं होती हैं, बल्कि अलग-अलग विषयों के लिये अलग अलग कक्ष है.
जहां विषयों के अनुरुप परिवेश और उपकरण लगे होते हैं. मिसाल के बतौर एक्वा रूम, ऑडियो-विजुअल रूम, कला व कारीगरी (क्राफ्ट) रूम. इन कक्षों में रखे गये खिलौने नॉन टॉक्सिक होते हैं. जिससे बच्चे सुरक्षित रहते हैं. आउटडोर के लिये स्प्लैश पुल और मड-पिटहै. यहां खेल खेल में ही बच्चे शरीर व स्नायु से मजबूत बनते हैं.
इनडोर प्ले एरिया : इंडोर प्ले एरिया में शैक्षणिक खिलौनों के जरिये बच्चे विभिन्न तरह के कौशल, क्षमता और निपुणता हासिल करते हैं. बच्चों को खेल के बाद अपनी जगह की सफाई के जरिये सामाजिक अनुशासन की भी शिक्षा दी जाती है. जिम में ट्रैम्पोलाइन, बैलेंसिंग बीम, बाउलिंग एले और बॉक्सिंग बैग हैं. कोमल और रंगीन स्पंज की फर्श बच्चों को सुरक्षा देती है.
आर्ट एंड क्राफ्ट रूम : बच्चों में ललित कला के प्रति स्वाभाविक रुप से रुचि रहती है. जिसके लिए क्रेयन, पेंट, क्राफ्ट पेपर, स्पंज और स्टाम्प का उपयोग होता है. बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाता है. एवी रूम में संगीतमय परिवेश होता है. जिसमें शैक्षणिक सीडी के जरिये बच्चों को राइम्स और नैतिक कथायें सुनायी जाती हैं. बच्चे संगीत के माध्यम से विभिन्न तरह की ध्वनि तरंगों, लय व सुर में अंतर करना सीखते हैं. हालांकि वाद्य यंत्रों को बच्चों की पहुंच से दूर रखा जाता है. टीवी के समय पर निगरानी रखी जाती है.
एक्टिविटी रूम : सर्कल टाइम में कथायें सुनाना, पपेट शो और टेल एक्टिविटी में बच्चों को शामिल किया जाता है.
लर्निंग रूम : बच्चों को विभिन्न विषयों की जानकारी के लिए अलग अलग लर्निंग रूम में ले जाया जाता है. इनमें मुख्य रुप से मरिन (जलीय) रूम और जंगल रूम हैं, जहां बच्चों में प्रकृति के प्रति उत्सुकता और साहसिकता का विकास कराया जाता है. आउटडोर प्ले एरिया में ट्राइ-साइकिल, पेसर्स, स्लाइड्स, फुटबॉल पोस्ट रहता है. इनसे बच्चों में कल्पनाशीलता और सृजनशीलता का विकास किया जाता है. इसके लिये बच्चों को अलग अलग समूहों में बांटा जाता है.
अनुभवी और निष्ठावान शिक्षकों की है टीम : स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायें केयर गिवर, समर्पित, अनुभवी और निष्ठावान हैं. जिनका लक्ष्य बच्चों का बहुमुखी विकास है. अध्यापक मंडली में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मधुमिता बसु (बीए), वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आरती दास (एमए), शिक्षिका श्रीमती सौमी अदाक (एमए) के अलावा केयर गिवर श्रीमती माहा साहनी सहयोगी रुप में कार्यरत हैं.
सिलेबस : बच्चों की शैक्षिक बुनियाद को मजबूती देने के लिए पाठ्यक्रम (सिलेबस) इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे बच्चों के उत्सुक मस्तिष्क और गतिशील शरीर को पूरा-पूरा खुराक मिल सके. इसमें ज्ञानेंद्रियों से जुड़ी गतिविधियां, भाषायी और संख्यात्मक अवधारणाओं, विज्ञान और प्रकृति के अध्ययन, सृजनात्मक गतिविधियों को पर्याप्त प्रोत्साहन मिलता है.
स्कूल की बुनियादी ताकत : स्कूल में खेल-खेल में शिक्षा पर केंद्रित शिक्षण तकनीक, अंतरराष्ट्रीय मानक वाले पर्याप्त शैक्षणिक उपकरण, शिक्षकों के लिये समग्र प्रशिक्षण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की नियमित जांच, खुशनुमा माहौल, एक ही शहर में अलग अलग केंद्रों में स्थानांतरण की सुविधा, देश के मुख्य महानगरों में शाखायें, बच्चों के शौच के लिये अत्याधुनिक सुविधायुक्त शौचालय की व्यवस्था है.
ब्लूमिंग हार्ट एकेडमी : प्री स्कूल के अलावा संस्थान के साथ ब्लूमिंग हार्ट एकेडमी नाम से एक मल्टी स्पेशियलिटी प्रशिक्षण संस्थान है. जहां अनुभवी प्रशिक्षक शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय समय पर प्रशिक्षण देते रहते हैं. इस केंद्र में गिटार, पश्चिमी एवं क्लासिकल नृत्य, कराटे, संगीत, योग/एरोबिक्स/कार्डियो और चित्र कला का प्रशिक्षण दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें