20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश

जयनगर : प्रखंड के अलगडीहा गांव में पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य उप केंद्र में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में शैलेंद्र तिवारी ने 19 जनवरी को होनेवाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने घर-घर जाकर पोलियो फॉर्मेट भरने की जानकारी […]

जयनगर : प्रखंड के अलगडीहा गांव में पल्स पोलियो अभियान को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य उप केंद्र में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में शैलेंद्र तिवारी ने 19 जनवरी को होनेवाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने घर-घर जाकर पोलियो फॉर्मेट भरने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की अंगुली में चिन्ह नहीं लगा हो और उस बच्चे को पोलियो की खुराक दी जा चुकी हो, तो उस बच्चे को पोलियोरोधी दवा नहीं पिया हुआ समझा जायेगा, इसलिए दवा पिलाने के बाद बच्चे को नेल मार्किंग करना अनिवार्य है. प्रशिक्षण में पोलियो वैक्सीन का भीभीएम के बारे में जानकारी दी गयी.

प्रशिक्षण परसाबाद, बेहराडीह, नईटांड, सतडीहा, गोहाल, कांको, पिपराडीह में प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर अरविंद सिंह, देवेंद्र दास, मुक्ति कुजूर, सिसिलिया खलको, रेणु कुमारी, पुष्पा रानी, सिया राम यादव, कुमार गौरव, सुशीला कुमारी, डॉ अजित कुमार मंडल, डॉ सुरेश राणा, डॉ मोना कुमारी, पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी, शिला कुमारी, वंदना कुमारी, मीना, मो जफीन, मनोज प्रियदर्शी, रणधीर प्रसाद सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें