बिहारशरीफ : नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के भातू बिगहा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे उसके प्रेमी ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. इसके बाद बेहोशी की हालत में प्रेमी युवक को बेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रेमी युवक ओमकार कुमार कतरीसराय थाने के भादी बिगहा गांव का बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि हैदराबाद में रहकर ओमकार स्नातक की पढ़ाई कर रहा है. इसी दौरान एक मिस्ड कॉल के जरिये उसकी जान-पहचान भातू बिगहा की एक लड़की से हो गयी. फिर दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और मोबाइल पर दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. सदर अस्पताल में भर्ती ओमकार ने बताया कि वह हैदाराबाद से वह अपनी प्रेमिका के गांव बेन थाने के भातू बिगहा में उसके बुलावे पर ही मिलने गया था. लेकिन, इसी दौरान प्रेमिका से उसका अनबन हो गया. इससे व्यथित होकर वह उसके सामने ही जहर खा लिया. घटना के संबंध में बेन थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.