वाशिंगटनः अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच यूक्रेन का एक विमान दो दिन पहले तेहरान एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. विमान में सवार 176 लोग मारे गए. इसमें 63 यात्री कनाडा के थे. शुरुआत में इसे हादसा माना गया मगर अब आरोप लग रहे हैं. अब अमेरिका और कनाडा ने इसे हादसा नहीं, हमला बताया है. दोनों देशों ने ईरान पर इसे मार गिराने का आरोप लगाया है.
वहीं यूक्रेन ने भी हादसे की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र बिना शर्त के सहयोग मांगा है.ईरान ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे अफवाह बताया है. ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय कई अन्य फ्लाइट्स भी समान ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी. हम यूक्रेन के साथ विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच कर रहे हैं. यदि जरूरत पड़ी तो हम इसके डेटा का फ्रांस या किसी अन्य देश में भी विश्लेषण कराने को तैयार हैं. ईरान ने जांच के लिए बोइंग के दल को भी आमंत्रित किया है.