सोनबरसा : कन्हौली थाने की पुलिस ने बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर विशनपुर आधार गांव से पिस्टल व कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान गांव के हीं महेंद्र पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कमर की तलाशी लेने पर गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी पिस्टल तथा थ्री फिफ्टीन का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी गांव में पूर्व से घात लगाकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित है. सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ पहुंचकर उक्त युवक को दबोच लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले से उक्त युवक पर पर कोई केस दर्ज नहीं है. आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.