डोमचांच : प्रखंड के पारहो पंचायत से लेकर जानपुर तक पांच किलोमीटर की सड़क जर्जर व कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क पर लोगों को आवागमन में करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क के किनारे नाली नहीं होने से पानी का बहाव सड़क पर होता है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के पहले इस पथ का शिलान्यास हुआ है. ग्रामीण सुरेश यादव, अनुज यादव, किशोर यादव, त्रिवेणी यादव, पंकज साव, कैलाश यादव, सुधीर यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, राजू यादव, रंजीत यादव, द्वारिका यादव, घुटरा यादव आदि ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.