27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका-ईरान में टेंशन कम होने के संकेत से सेंसेक्स ने लगायी 635 अंक की छलांग

मुंबई : अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 635 अंक उछल गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 फीसदी उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 […]

मुंबई : अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 635 अंक उछल गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 फीसदी उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक या 1.58 फीसदी के लाभ के साथ 12,215.90 अंक पर पहुंच गया.

सेंसक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.80 फीसदी चढ़ गया. एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति-सुजुकी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं, टीसीएस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर 1.73 फीसदी तक नीचे आ गये.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ शांति की पेशकश की है. ट्रंप के इस बयान के बाद घरेलू निवेशकों ने राहत की सांस ली. चीन ने कहा है कि उसके उप-प्रधानमंत्री लियू ही अगले सप्ताह वाशिंगटन जायेंगे और पहले चरण के अंतरिम व्यापार करार पर दस्तखत करेंगे. इस घोषणा से भी बाजार धारणा को बल मिला.

इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 71.43 प्रति डॉलर पर चल रहा था. चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 2.31 फीसदी तक की बढ़त में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी मजबूत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें