21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 कठिन था, 2020 में बेहतर करने की कोशिश : कुलदीप

पुणे : बीते वर्ष को मुश्किल करार करते हुए भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली है और वह बल्लेबाजों को हैरान करने के लिये और अधिक वैरिएशन पर काम करेंगे. कुलदीप को लगता है कि बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी की वैरिएशन को […]

पुणे : बीते वर्ष को मुश्किल करार करते हुए भारत के बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली है और वह बल्लेबाजों को हैरान करने के लिये और अधिक वैरिएशन पर काम करेंगे.

कुलदीप को लगता है कि बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी की वैरिएशन को समझ लिया है. वर्ष 2019 में 25 साल का यह गेंदबाज भारत के लिये कम ही मैच खेला और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये भी उनका प्रदर्शन लचर ही रहा.

कुलदीप ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, 2019 काफी कठिन थ. मैंने काफी चीजें सीखीं और सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह रही कि मैं यह जान पाया कि मैं बेहतर तरीके से रणनीति बना सकता था. इस चाइनामैन ने कहा, अगर मैंने ज्यादा सोचा होता और खुद को ज्यादा समय दिया होता तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता था.

2020 में मैं हर मैच में बेहतर रणनीति बनाने की और खुद को और समय देने की कोशिश करूंगा. आपको अगले मैच की रणनीति बनाने के लिये खुद को और समय देना होता है। मैं इस साल मानिसक रूप से अच्छी तरह से तैयार होना चाहता हूं.

तो वह बेहतर होने के लिये क्या करेंगे? उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से वीडियो विश्लेषक की मदद लूंगा और नेट में गेंदबाजी कोच भरत अरूण से बात करूंगा जिसमें हम अलग-अलग बल्लेबाजों की मजबूती और कमजोरियों को जान पायेंगे और साथ ही कि वह बल्लेबाज मैदान पर किस तरह बल्लेबाजी करता है.

कुलदीप ने कहा, अब हर कोई जानता है कि कुलदीप कैसे गेंदबाजी करता है. वह चाइनामैन है जो रांग-उन, फ्लिपर गेंदबाजी कर सकता है. मुझे अपनी गेंदबाजी में बदलाव करने होंगे जिसे बल्लेबाज पहचान नहीं सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें