11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं लगाया जाम, तो कहीं बंद करायीं दुकानें

पटना सिटी : श्रम संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद के समर्थन में वाम दलों की ओर से जुलूस निकाला गया. भाकपा माले, सीपीआइ व फाॅरवर्ड ब्लाॅक व बिहार राज्य रसोइया संघ की ओर से संयुक्त तौर पर जुलूस निकाल दुकानें बंद करायीं. मंगल तालाब से निकले जुलूस में देवरत्न प्रसाद, नसीम अंसारी, बलिराम […]

पटना सिटी : श्रम संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद के समर्थन में वाम दलों की ओर से जुलूस निकाला गया. भाकपा माले, सीपीआइ व फाॅरवर्ड ब्लाॅक व बिहार राज्य रसोइया संघ की ओर से संयुक्त तौर पर जुलूस निकाल दुकानें बंद करायीं.

मंगल तालाब से निकले जुलूस में देवरत्न प्रसाद, नसीम अंसारी, बलिराम विश्वकर्मा, ब्रजनंदन मेहता, मो अली, मो रिजवान, शंभु शरण प्रसाद, राजेश सिंह कुशवाहा, नारायण सिंह, अनय मेहता व रसोइया संघ की सचिव राखी मेहता समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे. जुलूस शहीद भगत सिंह चौक होते हुए मारूफगंज व गुड़हट्टा तक अशोक राजपथ पर गया. इस दौरान बंद में सहयोग की अपील की गयी. जुलूस के वापस लौटने पर वामदलों के नेताओं की ओर से सभा की गयी.
कुछ देर के लिए आंदोलनकारियों की ओर से चौक मोड़ पर धरना देकर यातायात को ठप किया गया. इधर, एनएमसीएच में भी कर्मियों ने ट्रेड यूनियन के समर्थन में लंबित मांगों को लेकर अधीक्षक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में राजकिशोर सिंह, शाखा मंत्री विजेंद्र राम, महेश्वरी प्रसाद, संजय कुमार, प्रभुनाथ समेत अन्य शामिल थे
फतुला में माले ने जुलूस िनकाल कर की नारेबाजी
फतुहा. देश व्यापी आम हड़ताल को लेकर भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड माले सचिव शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में समर्थन को लेकर फतुहा महारानी चौक से विशाल जुलूस निकालकर एनआरसी वापस लो, देश की जनता के ऊपर काला कानून थोपना बंद करो की नारेबाजी के साथ विरोध मार्च निकाला.
खेमस के प्रखंड सचिव मुन्ना पंडित, दीना साव, रामप्रवेश रविदास, पंकज यादव, रवींद्र यादव, सुदामा रविदास, संंगीता देवी, सुशीला देवी, रवींद्र पासवान, जयराम रविदास, मुन्ना ठाकुर, सीताराम चौधरी, अकेली देवी आिद थे.
फुलवारी व संपतचक में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
फुलवारीशरीफ. ट्रेड यूनियनों, वामपंथी दलों भाकपा माले, सीपीआइ के साथ सुधा डेयरी कामगार, नालंदा बिस्कुट कंपनी, एक्टू के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा कई मांगों को लेकर बंद का मिलाजुला असर फुलवारी और संपतचक में रहा. इसोपुर चुनौती कुआं सदर पेठिया प्रखंड कार्यालय टमटम पड़ाव इमारत शरिया होते हुए जुलूस शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों, मजदूर विरोधी नीतियों और सीएए, एनआरसी, एनआरपी जैसे काला कानून के खिलाफ जनता को जागरूक करने का आह्वान किया.
प्रदर्शन में भाकपा माले, सीपीआइ, इमारत शरिया, सुधा डेयरी कामगार, नालंदा बिस्कुट कंपनी, एक्टू सहित अन्य संगठनों के लोग शामिल रहे. शहर में प्रदर्शन में शामिल माले नेता गुरुदेव दास, सीपीआइ के महेश रजक, कामरेड गोरख, मो सफिक भाई, अनिल कुमार, मनरेगा मजदूर, रंजन दास निजी वाहनचालक संघ के सचिव रंजीत कुमार दूध फैक्टरी नालंदा बिस्कुट फैक्टरी यूनियन सूरज देव सिंह सहित अन्य शामिल रहे. वहीं संपतचक में माले नेता सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इसमें राम शृंगार पासवान, हृदय नारायण राय रहे.
बाढ़ : वामपंथी बंद को लेकर निकाला पैदल मार्च
बाढ़. वामपंथी ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत बंद को लेकर बाढ़ में भी मजदूरों ने मार्च निकाला. बाढ़ स्टेशन से प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जनसभा आयोजित की गयी. इसमें नेताओं ने श्रमिक विरोधी कानून को वापस लेने की मांग की. मौके पर विनय कुमार, श्रीकांत शर्मा, भोला सिंह, नरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, आनंद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं बेलछी प्रखंड मुख्यालय में भी नंदलाल दास के नेतृत्व में आंदोलन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें