सरकार बदलने के बाद अवैध धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, की कार्रवाई
Advertisement
गोविंदपुर के राजीव कोल डिपो में छापा, 500 टन कोयला जब्त
सरकार बदलने के बाद अवैध धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, की कार्रवाई चार ट्रक बरामद, भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तिलकरायडीह स्थित राजीव कोल डिपो नामक भट्ठा में बुधवार को एसओजी व गोविंदपुर पुलिस ने छापामारी कर 500 टन अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस ने कोल डिपो से […]
चार ट्रक बरामद, भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
धनबाद : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तिलकरायडीह स्थित राजीव कोल डिपो नामक भट्ठा में बुधवार को एसओजी व गोविंदपुर पुलिस ने छापामारी कर 500 टन अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस ने कोल डिपो से चार 12 चक्का ट्रक भी बरामद किया है. इनमें दो ट्रक लोड तथा दो ट्रक अनलोड थे. मामले में गोविंदपुर थाना में भट्ठा मालिक राजीव कुमार सहित सभी ट्रकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार कोयला की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. जिन ट्रक पर प्राथमिकी हुई है, उनमें एच आर 74 7013, जेएच 10 ए एस 7349, सीजे 4 जेबी 4477 और बीआर 27 जी 3121 शामिल हैं.
पांच दिसंबर को 2000 टन जब्त किया था कोयला : बताते चलें कि पांच दिसंबर को गोविंदपुर पुलिस ने देवली स्थित मां भद्रकाली हार्डकोक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापामारी कर लगभग 2000 टन कोयला जब्त किया था. भट्ठा मालिक दीपक पोद्दार समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकीदर्ज की गयी थी. इसमें पुलिस ने चालक व खलासी को जेल भेजा था.
इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि अवैध कोल कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलायेगी. कोयला चोरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement