सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट करने या डुप्लीकेट नंबर हटाने में ऐसा होने की आशंका
Advertisement
50 हजार राशन कार्ड से आधार डिलीट, नहीं मिल सकेगा राशन
सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट करने या डुप्लीकेट नंबर हटाने में ऐसा होने की आशंका जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 50 हजार से अधिक राशन कार्ड से आधार नंबर (यूआइडी नंबर) डिलीट हो गया है. इसमें अधिकांश पीएच श्रेणी के कार्ड हैं. कुछ कार्ड अंत्योदय श्रेणी के भी हैं. बीते सप्ताह इसका पता चलने के बाद से […]
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के 50 हजार से अधिक राशन कार्ड से आधार नंबर (यूआइडी नंबर) डिलीट हो गया है. इसमें अधिकांश पीएच श्रेणी के कार्ड हैं. कुछ कार्ड अंत्योदय श्रेणी के भी हैं. बीते सप्ताह इसका पता चलने के बाद से प्रभावित कार्डधारी राशनिंग विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. एेसे में बिना आधार नंबर के राशन कार्ड से सामग्री का उठाव नहीं हो सकेगा. पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के कई जिलों में बड़ी संख्या में राशन कार्ड से आधार नंबर डिलीट होने के बाद जनवरी माह में राशन मिलने को लेकर आशंका बन गयी है.
सूत्रों के अनुसार राशन कार्ड को सुरक्षित रखने वाले सॉफ्टवेयर व सर्वर से इसका पता लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट करने में अथवा डुप्लीकेट यूआइडी नंबर हटाने के क्रम में तकनीकी चूक से ऐसा हो गया हो. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (अनुभाजन के) मार्केटिंग अॉफिसर संतोष कुमार ने बताया कि राशन कार्ड से आधार नंबर डिलीट होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. कार्डधारी की शिकायत पर राशन कार्ड पर वैध लाभुकों का यूआइडी नंबर दोबारा जोड़ने का काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement