चौपारण : प्रखंड के चतरा रोड स्थित बिगहा बाजार के पास बुधवार की शाम सड़क पर बैठे मवेशी से ऑटो (जेएच-02एसी-3735) के टकरा जाने के कारण अॉटो पलट गयी.
हादसे में अॉटो में सवार अनुज ठाकुर (30) की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. मृतक जोकट गांव का रहनेवाला है. वह मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.