नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जिओ ने वाई-फाई के जरिये वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा की बुधवार को शुरुआत की.
इससे जिओ के उपभोक्ता अब घर या दफ्तर में बिना रुकावट के कॉलिंग सेवा को एलटीई से हटाकर वाई-फाई पर कर सकेंगे.
कंपनी ने कहा कि जिओ वाई-फाई कॉलिंग सुविधा अधिकांश हैंडसेट पर उपलब्ध होगी. इसके तहत उपभोक्ताओं को वाई-फाई के जरिये वीडियो कॉल की भी सुविधा दी जाएगी. यह सुविधा नि:शुल्क होगी.
प्रतिस्पर्धी कंपनी भारती एयरटेल पहले ही दिल्ली-एनसीआर में इस सेवा की शुरुआत कर चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.