22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को लगा झटका, ट्रेंट बोल्ट और टाम लैथम का खेलना संदिग्ध

आकलैंडः न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट और विकेटकीपर बल्लेबाज टाम लैथम का भारत के खिलाफ घरेलू टी-20 श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है. इन दोनों को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोट लगी है. दूसरे टेस्ट के दौरान बोल्ट के दायें हाथ में फ्रेक्चर हुआ था जब […]

आकलैंडः न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट और विकेटकीपर बल्लेबाज टाम लैथम का भारत के खिलाफ घरेलू टी-20 श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है. इन दोनों को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान चोट लगी है. दूसरे टेस्ट के दौरान बोल्ट के दायें हाथ में फ्रेक्चर हुआ था जब उन्हें मिशेल स्टार्क की गेंद लगी थी.
कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इस तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में खेलना तय नहीं है. स्टीड ने बुधवार को बयान में कहा कि दायें हाथ में फ्रेक्चर के कारण बोल्ट अभी आराम कर रहा है और वह इस हफ्ते गेंदबाजी शुरू करेगा. सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ते हुए 27 साल के लैथम के दायें हाथ की अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा कि एक्स-रे में टाम लैथम की अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. दायें हाथ की छोटी अंगुली में फ्रेक्चर के बाद उसे लगभग चार हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की जरूरत है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-3 के क्लीनस्वीप के बाद न्यूजीलैंड को इस महीने भारत की मेजबानी करनी है.
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला की शुरुआत आकलैंड में 24 जनवरी को होगी जबकि इसके बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेले जाएंगे. लैथम और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाज लाकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी भी चोटिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें