Advertisement
पटना : 9 फरवरी को बार काउंसिल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव
पटना : एक बार फिर बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के चुनाव का बिगुल बज गया है. दोनों पदों के लिए नौ फरवरी को चुनाव होगा. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के भावी उम्मीदवार 10 जनवरी से 14 जनवरी के बीच अपना नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं, जबकि नामांकन पत्र की जांच का […]
पटना : एक बार फिर बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के चुनाव का बिगुल बज गया है. दोनों पदों के लिए नौ फरवरी को चुनाव होगा. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के भावी उम्मीदवार 10 जनवरी से 14 जनवरी के बीच अपना नामांकन पत्र दायर कर सकते हैं, जबकि नामांकन पत्र की जांच का काम 16 जनवरी को किया जायेगा.
उसी दिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. 22 जनवरी को उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. नाम वापसी के बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी जायेगी. नौ फरवरी को बिहार स्टेट बार काउंसिल के मीटिंग हॉल में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से बारह बजे के बीच वोटिंग होगी. मतपत्रों की गिनती कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए काउंसिल की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. इस चुनाव में काउंसिल के 25 सदस्य भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement