16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए के समर्थन में भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बलिया : सीएए के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को शहीद पार्क चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में सहभागिता दिखायी. भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री रानू शाही ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की ओर से किये गये भ्रामक प्रचार को रोकने […]

बलिया : सीएए के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मंगलवार को शहीद पार्क चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में सहभागिता दिखायी. भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री रानू शाही ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की ओर से किये गये भ्रामक प्रचार को रोकने के लिए भाजपा की ओर से प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में भाजयुमो कार्यकर्ता छात्रों, नौजवानों व व्यापारियों के बीच जाकर हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. बताया कि जिले में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मोर्चा ने 25 स्थानों पर युवाओं से हस्ताक्षर करा कर 50 हजार से अधिक युवाओं को सीएए के पक्ष में सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि जब-जब देश ने आह्वान किया है, बलिा ने अपनी प्रचंड उपस्थिति दर्ज करायी है. कहा कि 13 जनवरी को रामलीला मैदान से शांति मार्च निकाला जायेगा. जिसमें 25 हजार लोग सहभागिता करेंगे.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीयूष चौबे ने जिले भर से दस हजार युवाओं को शांति मार्च में पहुंचने की बात कही. नगर अध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने प्रधान सेवक पर भरोसा करने की जरूरत है.

इस मौके पर पप्पू पांडेय, संजीव कुमार डम्पू, अभिषेक सोनी, अमित सिंह तोमर, नीरज सिंह, अंकुर उपाध्याय, अम्बादत्त पांडेय, नीतू पांडेय, धर्म भारती, अजीत वर्मा, अभिषेक सिंह, मनीष पांडेय, मुन्ना, अभय साहनी, श्याम बाबू, विशाल शुक्ल, संजय, सोनू मद्धेशिया, सोनू शर्मा, अमित राय, मनीष सिंह, दीपक सिंह, गोली गिरी, अंकित मिश्र, अनिकेत वर्मा आदि थे. संचालन जिला उपाध्यक्ष रंजना यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें