17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

बिहारशरीफ : अपहरण के आरोपित युवक को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर परिजनों एवं मुहल्लावासियों ने पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी तथा महिला व पुरुष सिपाही के साथ हाथापाई भी की गयी. दरअसल, यह पूरा मामला सोहसराय थाने के मंसूर नगर मुहल्ले से जुड़ा है. इस दौरान अपहर्ता युवक के परिजनों व मुहल्लावासियों […]

बिहारशरीफ : अपहरण के आरोपित युवक को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर परिजनों एवं मुहल्लावासियों ने पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी तथा महिला व पुरुष सिपाही के साथ हाथापाई भी की गयी. दरअसल, यह पूरा मामला सोहसराय थाने के मंसूर नगर मुहल्ले से जुड़ा है.

इस दौरान अपहर्ता युवक के परिजनों व मुहल्लावासियों ने आरोपित युवक एवं अपहृत युवती को भी मौके से भगा दिया. सोहसराय थानाध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें पांच नामजद एवं 25 अज्ञात महिला-पुरुषों को आरोपित बनाया गया है. इधर, सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में अपहरण कांड के फरार आरोपित राजा पासवान के पिता रामरूप पासवान एवं उसकी मां बाढ़ो देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पथराव में बाल-बाल बची पुलिस : सोहसराय थानाध्यक्ष बिजेंद्र ने बताया कि पथराव के दौरान पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये. लेकिन, अकबरपुर से यहां पहुंचे अपहृत युवती के दो भाई अनुज कुमार एवं शैलेंद्र कुमार जख्मी हो गये.
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अज्ञात आरोपितों की पहचान भी की जा रही है.
एक नजर में पूरा मामला
नवादा के अकबरपुर थाने में अपहृत युवती के पिता ने चार जनवरी को पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें मुख्य आरोपित सोहसराय थाने के मंसूर नगर बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी रामरूप प्रसाद के पुत्र राजा पासवान उर्फ बूटा पासवान को बनाया गया था.
इसी आरोपित के अपने घर में अपहृत युवती के साथ छिपे होने की सूचना अकबरपुर थाने की पुलिस ने छह जनवरी की देर संध्या दी. सूचना उपरांत छापेमारी टीम गठित कर सोहसराय थाने की पुलिस उक्त मुहल्ले में पहुंची. लेकिन, पुलिस के वहां पहुंचते ही आरोपित के परिजन समेत कुछ मुहल्लावासी आक्रोशित हो गये और पुलिस पर पथराव कर दिया. महिला सिपाही से बदसलूकी व हाथापाई की.
फिर मौके से आरोपित युवक समेत अपहृत लड़की को भगा दिया. बता दें कि इसके पहले चार जनवरी को भी अकबरपुर थाने की पुलिस आरोपित को पकड़ने यहां पहुंची थी. लेकिन, तब आरोपित व अपहृत लड़की हाथ नहीं लग पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें