हावड़ा : दो बार इंग्लिश चैनल व एक बार कैटलीना चैनल तैराकी कर देश का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग तैराक रिमो साहा अब नॉर्थ चैनल पार करने की तैयारी में जुटे हैं. रिमो का घर उत्तर हावड़ा के नंदी बागान इलाके में है. नॉर्थ चैनल तैराकी प्रतियोगिता 28 जुलाई से है.
इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए रिमो, मंगलवार को पोरबंदर के लिए रवाना हो गये. यहां 11-12 जनवरी को राष्ट्रीय समुद्र तैराकी प्रतियोगिता है. आयोजक श्रीराम सी स्वीमिंग एसोसिएशन है. रिमो ने बताया कि पोरबंदर में 5 व 10 किलोमीटर दूरी की तैराकी प्रतियोगिता है. 11 जनवरी को 10 किलोमीटर दूरी व 12 जनवरी को पांच किलोमीटर दूरी के लिए तैराकी प्रतियोगिता है.
उन्होंने बताया कि दिव्यांग होने के बावजूद वह सामान्य तैराकों के साथ 10 किलोमीटर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और 12 जनवरी को दिव्यांग तैराकों के साथ वह पानी में उतरेंगे. रिमो ने बताया कि जुलाई में होने वाला नॉर्थ चैनल तैराकी प्रतियोगिता 45 किलोमीटर का होगा. उत्तर आयरलैंड से स्कॉटलैंड तक नौ से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच तैराकी करना होगा.