12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्रनाथ के मार्गदर्शन में नयी बुलंदियों पर पहुंचेगी विधानसभा : हेमंत सोरेन

सदन में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दी नवनियुक्त स्पीकर को बधाई रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने रवींद्रनाथ महतो के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर विधानसभा सत्र के दौरानबधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो न केवल कुशल राजनेता हैं, बल्कि एक प्रखर वक्ता भी हैं. इनकी […]

सदन में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने दी नवनियुक्त स्पीकर को बधाई
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने रवींद्रनाथ महतो के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर विधानसभा सत्र के दौरानबधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो न केवल कुशल राजनेता हैं, बल्कि एक प्रखर वक्ता भी हैं. इनकी सबसे बड़ी विशेषताग्रामीण परिवेश की सादगी को अपनाना है.
इनका व्यक्तित्व सबको प्रभावित करता रहा है. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है रवींद्रनाथ महतो स्पीकर केरूप में अपनी कार्यकुशलता, विधायी अनुभव और अपने समन्वय क्षमता से सभी विधायकों के बीच समन्वय बनाते हुए विधानसभा का सफलतापूर्वक संचालनकरेंगे. इनके मार्गदर्शन में झारखंड विधानसभा नयी बुलंदियों पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो तीसरी बार नाला विधानसभाक्षेत्र से विधायक चुने गये हैं. पहली बार ये वर्ष 2005 एवं दूसरी बार 2014 में विधायक चुने गये थे. विधानसभा में इन्होंने हमेशा राज्य के नीतिगतविषयों एवं जनता के ज्वलंत सवालों को प्रमुखता से रखते रहे हैं. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रवींद्र नाथ महतो का स्पीकर पद पर सर्वसम्मतिसे चयन हुआ.
यही लोकतंत्र की खासियत है. मुझे पूरा विश्वास है कि श्री महतो दलगत भावना से ऊपर उठ कर सदन को सु‌व्यस्थित ढ़ंग से चलाने में सफलहोंगे. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सदन में पक्ष व विपक्ष दल के नेता अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हैं. इनकी समस्याओं का समाधान करना हीस्पीकर का दायित्व है. झाविमो विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि श्री महतो सदन को निष्पक्ष ढ़ंग से चलायेंगे. सदस्यों के क्षेत्र कीसमस्याओं का समाधान करेंगे. सुदेश महतो ने कहा कि आशा है कि श्री महतो पद की गरिमा व महत्व को बढ़ाने का काम करेंगे. इसके अलावा माले विधायकविनोद सिंह, निर्दलीय विधायक सरयू राय, झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह व एनसीपी विधायक कमलेशसिंह व प्रदीप यादव ने भी नवनियुक्त स्पीकर को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें