15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संतुलन के लिए सहभािगता जरूरी

हसनपुरा : प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को मानव शृंखला व जल-जीवन-हरियाली अभियान को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, जिला योजना पदाधिकारी अनिरंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार राम, प्रखंड प्रमुख रजिया खातुन, बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, […]

हसनपुरा : प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार को मानव शृंखला व जल-जीवन-हरियाली अभियान को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, जिला योजना पदाधिकारी अनिरंजन, कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार राम, प्रखंड प्रमुख रजिया खातुन, बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, बीइओ डॉ राजकुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता शिक्षक अब्दुर्हमान अंसारी ने की. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने अपने गीत-संगीत से अतिथियों व उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मौके पर एचएम अनिल शर्मा, सोहन राम, प्रभुनाथ यादव ,उत्कृष्ट किसान मोहम्मद हामिद खान आदि शामिल थे. मौके पर जेइ बलिंद्र पंडित, उपप्रमुख निर्मला देवी, बेबी देवी, एलएस माधूरी कुमारी व विजय लक्ष्मी, शोभा कुमारी, अनूप मिश्र, नकूल यादव, महेश यादव के अलावे सभी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, पंचायत, सचिव व कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित रहे.
ऐतिहासिक होगी मानव शृंखला : बीडीओ
दरौंदा. प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत भवन के प्रांगण में गुरुवार को 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को लेकर कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया कामिनी देवी ने किया.
बीडीओ रीता कुमारी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस बार मानव शृंखला ऐतिहासिक होगा. मौके पर मुखिया कामिनी देवी, एमओ मारकंडेय सिंह, अंचलाधिकारी पारसनाथ राय, रीता देवी, गणेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, डीपीएस सुनील कुमार आदि मौजूद रहे.
वर्तमान ही नहीं, भविष्य के लिए भी संचय जरूरी
रघुनाथपुर. वर्तमान ही नहीं बल्कि भविष्य के लिए जल संचय जरूरी है. उक्त बातें बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने सोमवार को जमनपुरा के जटाहवा बाबा स्थान के समीप खेल मैदान में आयोजित मानव शृंखला को ले जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जल के महत्व को आज के समय में समझने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री का अभियान है कि जल संरक्षण के लिए हम कितने सजग है इस बात को हम लोगो को एक शृंखला के माध्यम से एकजुट होकर ये संदेश देना है कि हम इसके प्रति पूरी तरह से तैयार हैं.
मौके पर प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार, अंचलाधिकारी देवनारायण झा, कार्यक्रम पदाधिकारी आफताब आलम, कल्याण पदाधिकारी मनोहर लाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी, जेइ कुंदन कुमार, मुखिया मनोरंजन साह सहित चकरी, कुशहरा, गोपिपतियाव, खुजवा आउट करसर सहित अन्य पंचायतों के भी जनप्रतिनिधि और प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें