सुगौली : पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास के लाला टोला गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह फजीर के अजान के बाद उस समय हुई, जब मृतक की अम्मी जलेखा खातून जगाने के लिए गयी. उसके बाद ग्रामीणों को घटना की जानकारी हो सकी. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
मालूम हो कि क्षेत्र के छपरा बहास गांव में 21 वर्षीय मजदूर तबरेज आलम उर्फ भीम अपनी 20 वर्षीया बेगम हसबुन निशा के साथ दो मंजिले मकान में पूरे परिवार के साथ रहता था. परिवार में तीन भाई और तीन बहन हैं. इनमें एक भाई का विवाह हो चुका है. अन्य सभी कुंवारे हैं. बड़ा भाई मो कैश आलम रक्सौल में कबाड़ का कार्य करता है. जबकि, छोटा भाई परवेज गांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ता है. रोज की भांति दंपत्ति अपने घर में सो रहे थे. सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी.
एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
तबरेज उर्फ भीम की शादी पिछले साल पश्चिमी चंपारण जिले के मंझौलिया थाना क्षेत्र के सेनवारिया गांव निवासी मोटर मिया की पुत्री हसबुन निशा के साथ हुई थी. वहीं, मृतका सात माह की गर्भवती थी.
दो माह पूर्व जेल से आया था तबरेज
मृत तबरेज पटीदारी में हुई मारपीट के आरोप में दो महीने पूर्व ही जेल से जमानत पर छूट कर आया था.घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तबरेज की अम्मी कमाने वाले बेटे के शव के पास रो-रो कर अपनी कुंवारी बेटियों के निकाह की बात कह-कह कर रो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सदर डीएसपी विनीत कुमार, इंस्पेक्टर किशोर कुमार, थानाध्यक्ष रोहित, पुअनि ज्वाला सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इस बाबत इंस्पेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.