17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आगमन को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

कटिहार : जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार का आगमन सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे कोढ़ा प्रखंड के गोविंदपुर एवं रौतारा स्थित चमरू पोखड़ का अनावरण सहित अन्य कई कार्यक्रम के लिए होना था. सीएम के आगमन की सुचना पर सोमवार को गोविंदपुर व रौतारा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. […]

कटिहार : जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार का आगमन सोमवार को साढ़े ग्यारह बजे कोढ़ा प्रखंड के गोविंदपुर एवं रौतारा स्थित चमरू पोखड़ का अनावरण सहित अन्य कई कार्यक्रम के लिए होना था. सीएम के आगमन की सुचना पर सोमवार को गोविंदपुर व रौतारा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. एसपी विकास कुमार चमरू पोखड़ सीएम के सुरक्षा के निरीक्षण में जुटे थे.

एएसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीओ कटिहार नीरज कुमार सहित बारसोई एसडीओ एवं एसडीपीओ तथा मनिहारी एसडीओ एवं एसडीपीओ सीएम की सुरक्षा में तैनात थे. इसके अलावा सीएम के आगमन की सूचना पर 700 पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गयी थी.
सीएम के स्पेशल फोर्स भी कटिहार रौतारा स्थित गोविंदपुर हैलीपैड पर पहुंच गये थे. गोविंदपुर से रौतारा चमरू पोखड़ की दूरी तरकीबन ढाई किलोमीटर है. जहां से सीएम सड़क मार्ग से होते हुए चमरू पोखड़ पहुंचते. जिसके लिए सड़क के दोनों ओर सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान तैनात थे.
रौतारा से लेकर चमरू पोखड़ तक सड़क के दोनों ओर बेरेकटिंग कर दी गयी थी. साथ ही उसके बीच चौक चौराहो पर भारी संख्या में भी पुलिस बल तैनात थे. इस बीच सीएम के अररिया व किसनगंज जाने की सूचना प्राप्त हई. जिस कारण सीएम की कार्यक्रम सोमवार को रद्द किया गया वह मंगलवार को 9.00 बजे आने की संभावना है.
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कदम ताल करते रहे अधिकारी . कटिहार. जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 बजे रौतारा पहुंचने की सूचना को लेकर सुबह से लेकर देर शाम तक बड़ी संख्या में आम लोग उनके आने का आस में लगे रहे.
जबकि सोमवार को सुबह घना कोहरा के साथ-साथ कपकपी युक्त ठंड में भी मुख्यमंत्री एवं उनके हेलीकाप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे-वृद्ध खुले आसमान के नीचे सड़क के किनारे से लेकर कार्यक्रम स्थल पर तक जमे रहे. खासकर हेलीपैड के चारों तरफ बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर देखने के लिए सुबह 9:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक बच्चे से लेकर बूढ़े तक जमे रहे.
सभी हेलीपैड के चारों ओर बांस का बल्ला का बैरिकेडिंग दीर्घा के बाहर घना कोहरा के बीच खुले आसमान के नीचे सात घंटे तक कभी हेलीपैड की तरफ तो कभी आसमान की तरफ देखते देखते-देखते समय बिता दिया. लगभग 4:00 बजे आम लोगों को जानकारी मिला कि अब हेलीकॉप्टर नहीं आयेगा न नीतीश जी आएंगे. तो सभी लोग मायूस होकर धीरे-धीरे लोग अपने घर की ओर प्रस्थान करने लगे.
दिन भर कदम ताल जारी रहा . हेलीपैड से लेकर चमरू पोखर तक लगभग दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों किनारे पर भी जिला प्रशासन के द्वारा बांस बल्ले का ब्रैकेटिंग किया गया था. उस ब्रेकिंग के अंदर भी बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके वाहन का दीदार करने के लिए खुले आसमान के नीचे भीषण ठंड के बीच आंखें बिछाए इंतजार करते रहे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं आये.हेलीपैड से लेकर चमरू पोखर तक सड़क के दोनों किनारे पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु जगह-जगह पुलिस बल को लगाया गया था. इसके अलावा अधिकारीगण हेलीपैड से चमरू पोखर तक दिन भर कदमताल करते रहे.
नहीं आये सरकार आशा में जनता ने बिता दिया पूरा दिन
कोढ़ा. सरकार के लिए गरीब लोगों ने छोड़ दिया एक दिन मजदूरी. दर्जनों लोगों ने अपनी समस्या को लेकर इस आशा में खड़े थे कि उनके सरकार आयेंगे और उनकी फरियाद सुनी जायेगी. प्रखंड के रौतारा पंचायत के चमरू पोखर पर प्रस्तावित बिहार के सीएम का कार्यक्रम रद्द होने कि सूचना लोगों में मायूसी भर गयी.
चाक चौबंद व्यवस्था स्थानीय प्रशासन ने किया था और अहले सुबह से सभी प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सारे लोग सरकार की सुरक्षा में लगे थे. लेकिन आखिरकार सूबे के मुखिया नहीं आये. रौतारा पंचायत को दुल्हन के तरह सजाया गया था.
लगभग बीस दिनों से प्रशासनिक हलकान अपने सरकार के लिए दिन रात एक कर दिए थे. लाखों की लागत से कई योजनाओं को पुरा कराया गया था. पूरा महकमा व्यस्त था. लेकिन अंततः नहीं आये सरकार. रौतारा पंचायत के सुजीत मेहता ने बताया कि इस तरह का गांव का विकास आज तक नहीं हुआ था. सरकार के आने की महज भनक से इतना विकास किया गया.
रूपम देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना मात्र से ही पंचायत के गांव में विकास की गंगा बहने लगी है. कुछ भी हो सरकार के कार्यक्रम रद्द होने कि सूचना से जनता के अरमानों पर पानी फिर गया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें