14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा ने जादोपुर को एक गोल से हराया

बिहिया : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को बिहिया नगर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान पर समारोह का आयोजन किया गया. धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किशनगंज के अपर न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह […]

बिहिया : शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को बिहिया नगर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान पर समारोह का आयोजन किया गया. धर्मपाल सिंह स्मृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित किशनगंज के अपर न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस मौके पर वक्ताओं ने सिंह को गरीब-गुरबों का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों के हित में लगा दिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों व आमलोगों ने धर्मपाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर भीषण ठंड को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं के बीच 400 कंबलों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर आरा और जादोपुर के बीच एकदिवसीय फुटबाॅल मैच का भी आयोजन किया गया. मैच में दोनों ही टीमें रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय तक एक-एक गोल कर सकीं, जिससे मुकाबला ट्राई ब्रेकर में चला गया. ट्राई ब्रेकर में जादोपुर की टीम जहां मात्र दो गोल ही कर सकी.
वहीं, आरा की टीम ने तीन गोल दागकर मैच को जीत लिया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया जनार्दन तिवारी ने तथा संचालन पूर्व मुखिया सह राजद नेता मुराद हुसैन ने किया. इस मौके पर विवेक सिंह बबलू, जितेंद्र परमार, बिहिया प्रखंड उपप्रमुख शशिभूषण सिंह, शाहपुर उपप्रमुख संतोष पासवान, पूर्व प्रमुख रामसुजान सिंह, मुखिया भुटेश्वर यादव, ददन यादव, भुवा सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें