पीरो : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के मौजूदा आबादी की हकमारी होगी. इस कानून के प्रभावी होने के बाद एक साथ लाखों विदेशी लोगों को देश की नागरिकता मिल जायेगी, जो देश के संसाधनों में बराबर के हकदार हो जायेंगे.
Advertisement
सीएए से लोगों की होगी हकमारी : उपेंद्र
पीरो : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के मौजूदा आबादी की हकमारी होगी. इस कानून के प्रभावी होने के बाद एक साथ लाखों विदेशी लोगों को देश की नागरिकता मिल जायेगी, जो देश के संसाधनों में बराबर के हकदार हो […]
ऐसे में मौजूदा आबादी के हिस्से के संसाधन सहित अन्य सुविधाओं में बटवारा होगा. इससे होनेवाला नुकसान हिंदू और मुसलमान सबको बराबर रूप से होगा. कुशवाहा ने ये बातें समझो-समझाओ देश बचाओ यात्रा के क्रम में पीरो के पड़ाव मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएए और एनआरसी दोनों देश के लिए खतरनाक कदम है. इसके पीछे मोदी सरकार की मंशा ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि एनआरसी में लोगो से यहां का नागरिक होने का प्रमाण मांगा जायेगा. जो लोग सक्षम हैं वे किसी तरह प्रमाण दे पायेंगे, पर लाखों ऐसे लोग हैं जिनके पास यहां के नागरिक होने का कोई प्रमाण नहीं है, जो नागरिकता से बेदखल कर दिये जायेंगे. उन्होंने सीएए मामले पर नीतीश सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि एक ओर संसद में नागरिकता संशोधन कानून को नीतीश कुमार समर्थन देकर पारित कराने में सहयोग करते हैं.
वहीं, दूसरी ओर लोगों को गुमराह करने के लिए वे कहते हैं कि बिहार में एनआरसी नहीं कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि मोदी दलितों व धार्मिक अल्पसंख्यकों के सचमुच हिमायती हैं, तो पहले देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कदम उठाएं.
यहां आयोजित जन सभा के दौरान रालोसपा नेता संजय मेहता, प्रवीण कुमार सिंह, रोहित कुशवाहा, महेश कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, रवींद्र कुशवाहा, पवन कुमार सिंह, जागा कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, मो कलाम सिद्दिकी, गंगा सागर कुशवाहा, हरिमोहन सिंह , आरके सिन्हा, गोविंद कुशवाहा आदि मौजूद थे.
सीएए व एनआरसी का समर्थन करेंगे पूर्व सैनिक
आरा. नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी का पूर्व सैनिक समर्थन करेंगे. जयप्रकाश कला मंच पर सैनिकों की माहवारी बैठक सेवानिवृत्त मेजर राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई .बैठक में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर अध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को मकर संक्रांति, आर्मी डे व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक व उनका परिवार नागरिकता संशोधन विधेयक तथा एनआरसी का समर्थन करेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार धन्यवाद की पात्र है. घनश्याम सिंह ने कहा कि नये वर्ष में सदस्यों की संख्या बढ़ायी जायेगी. राम नारायण सिंह ने कहा कि गांव-गांव जाकर सदस्य बनाया जायेगा. जीएन पांडेय ने इसीएचएस में डॉक्टर के नहीं आने की समस्या बतायी.
उन्होंने कहा कि दवा भी नहीं दिया जाता है. इतना ही नहीं ब्लड प्रेशर नापने वाला कोई नहीं रहता है. बैठक में सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह, बीपी तिवारी, एसके पांडेय, रामनारायण सिंह, घनश्याम सिंह, सुरेश सिंह, एस के चौधरी, ललन राम, पीएन पांडेय, जयराम सिंह, एसडी सिंह, वीवी प्रसाद, मीना देवी, मीरा देवी, फुल कुमारी, शांति देवी, आलोचना देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, दीप रानी, लालमुनी देवी, फूलसुंदर देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement