7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन अनशन

कुर्था अरवल : बाजार में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ विकास मंच के संयोजक रवींद्र कुमार रवि के नेतृत्व में कुर्था बीच बाजार में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आयोजन किया गया. अनशन के दौरान विभिन्न मांगें रखी गयीं. इस बाबत संयोजक ने बताया कि आजादी के 72 वर्ष बीतने को है, बावजूद कुर्था अपनी बुनियादी सुविधा […]

कुर्था अरवल : बाजार में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ विकास मंच के संयोजक रवींद्र कुमार रवि के नेतृत्व में कुर्था बीच बाजार में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आयोजन किया गया. अनशन के दौरान विभिन्न मांगें रखी गयीं. इस बाबत संयोजक ने बताया कि आजादी के 72 वर्ष बीतने को है, बावजूद कुर्था अपनी बुनियादी सुविधा से वंचित है. बाजार की मुख्य सड़क इन दिनों नरक में तब्दील हैं.

सड़क की चारों ओर नाली का पानी फैला है. अतिक्रमण की वजह से आये दिन बाजार में प्रति 10 मिनट के अंतराल में जाम की नौबत आती है, बावजूद इस मामले पर न तो अब तक स्थानीय जनप्रतिनिधि कुछ कर सकें और न ही जिले के आला अधिकारी. कुर्थावासी जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा जो सत्ताधारी दल के विधायक हैं. लगातार 10 वर्षों तक कुर्था का प्रतिनिधित्व किया परंतु उन्होंने भी कुर्था की समस्याओं को दूर करना मुनासिब नहीं समझा.
उन्होंने कहा कि कुर्था की सड़क की दोनों तरफ नाले का निर्माण, सड़क के चौड़ीकरण, कुर्था को अतिक्रमणमुक्त, कुर्था विद्रोही चौक व शकुराबाद मोड़ के समीप पइन उड़ाही समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है. आमरण अनशन तब तक चलेगा, जब तक सरकार व जिले के आला अधिकारी मांगें मान नहीं लेतीं. इस मौके पर युवा नेता दीपू कुशवाहा, शहाबुद्दीन अंसारी, विजय विद्यार्थी, राकेश गुप्ता, अनुज कुमार, दीनानाथ कुमार, राजेश कुमार, सुदामा लाल, खेमकरण सराय उपमुखिया सूरज गुप्ता समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें