फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिमना लेक में वाटर स्पोर्ट्स, दलमा में ट्रेकिंग अौर एयरपोर्ट में होगा एयरो स्पोर्ट्स का आयोजन
Advertisement
डिमना और सोनारी एयरपोर्ट में होगा साहसिक पर्यटन महोत्सव
फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिमना लेक में वाटर स्पोर्ट्स, दलमा में ट्रेकिंग अौर एयरपोर्ट में होगा एयरो स्पोर्ट्स का आयोजन जमशेदपुर : पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिमना लेक, दलमा अौर सोनारी एयरपोर्ट में डिमना लेक साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर […]
जमशेदपुर : पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार फरवरी के प्रथम सप्ताह में डिमना लेक, दलमा अौर सोनारी एयरपोर्ट में डिमना लेक साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आयोजन के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत एजेंसी का चयन किया गया है.
महोत्सव के तहत डिमना लेक में वाटर स्पोर्ट्स, दलमा में ट्रेकिंग तथा सोनारी एयरपोर्ट एयरो स्पोर्ट्स का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव के तहत तीनों स्थानों पर पैरा सेलिंग (सोलो एवं टेंडम), टेंडम पैरा ग्लाइडिंग या पैरा मोटर, वेक बोर्डिंग, बनाना या रिगोराइड, वाटर रोलर, बोटिंग, कॉयकिंग, कैपिंग, रॉक क्लाइबिंग एवं रैपलिंग, जिप लाइन या क्राॅसिंग, जुमारिंग या रोप कोर्स, ट्रेकिंग व साइकिलिंग होगी.
सोनारी एयरपोर्ट में होने वाले एयरो स्पोर्ट्स में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों तथा शहर के लोगों को शामिल किया जायेगा. जबकि डिमना लेक में शामिल होने वाले बच्चों के रहने के लिए टेंट की व्यवस्था समेत भोजन व सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी. पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए 15 लाख रुपये का आवंटन दिया गया है. पिछले कुछ सालों से यह आयोजन नहीं हो पा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement