8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक

अरवल : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. डीएम द्वारा देश की अखंडता, संप्रभुता एवं सौहार्द के संरक्षण तथा संवर्धन के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आयोजन की महत्ता पर संक्षिप्त परिचर्चा की गयी. हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय […]

अरवल : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. डीएम द्वारा देश की अखंडता, संप्रभुता एवं सौहार्द के संरक्षण तथा संवर्धन के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आयोजन की महत्ता पर संक्षिप्त परिचर्चा की गयी.

हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के आयोजनार्थ उपस्थित पदाधिकारियों एवं अन्य आमंत्रित गण्यमान्य व्यक्तियों से सुझाव आमंत्रित किये गये. गांधी मैदान के साफ-सफाई एवं परेड लायक ग्राउंड तैयार करने की जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद को सौंपी गयी.
मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान एवं विभिन्न कार्यालयों में 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जायेगा. समाहरणालय के परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण समय 8:25 बजे, प्रखंड परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के शिलालेख एवं डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण समय 8:40 बजे तथा मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान पर पुलिस अधीक्षक का आगमन समय 8:50 बजे पूर्वाह्न होगा.
डीडीसी एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, प्रमंडल ध्वजारोहण स्थल पर मंच का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे. डीडीसी एवं एसडीओ का यह दायित्व होगा कि वे परेड में भाग लेने वाले सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं के संबंध में 17 जनवरी के पूर्व संबंधित विद्यालय के बच्चों की सूची प्रधानाध्यापक को बुलाकर अंतिम रूप से निर्णय लेकर डीएम के अवलोकनार्थ ससमय प्रस्तुत करेंगे.
राज्य सरकार द्वारा प्रभारी मंत्री, विधायकों को भी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन समारोह में जाने का निर्देश है. महादलित टोलों की सूची प्रभारी उपसमाहर्ता सामान्य शाखा उन्हें देंगे. गणतंत्र दिवस पर प्रभातफेरी निकालने का भी निर्णय लिया गया है.
निकाली जायेगी झांकी :गणतंत्र दिवस पर विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. इसके लिए 12 जनवरी को झांकी समिति की बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में कर झांकी के विषय को तय कर लिया जायेगा.
इसके अतिरिक्त सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल तथा स्वयंसेवी संस्थाएं भी झांकी में भाग ले सकते हैं. इसके लिए डीडीसी एवं एलआरडीसी को निर्देश दिया गया कि वे पूर्व से ही उपरोक्त सभी विभागों की झांकी एवं विषय के संदर्भ में बैठक कर अपने स्तर से प्रभावी एवं आकर्षक झांकी निकालने के कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.
झांकी एवं परेड कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण की व्यवस्था रहेगी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों के संबंध में निर्णय उसी समय निर्णायक मंडल द्वारा लिया जायेगा. गांधी मैदान में एक एंबुलेंस के साथ मेडिकल कर्मी की व्यवस्था सिविल सर्जन करेंगे. बैठक में उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा के साथ अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
हर घर नल जल में अरवल जिला पांचवें स्थान पर
जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक डीएम रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न की गयी. सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल के तहत बताया गया कि इसमें अरवल जिला पांचवें स्थान पर है. इसमें तेजी लाकर रैंक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र के सभी 25 वार्ड में कार्य शुरू हो गया है. 22 वार्ड का कार्य शीघ्र पूर्ण होनेवाला है.
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ली गयी 45 योजनाओं में से तीन अब तक पूर्ण हो गयी है, शेष का कार्य प्रगति पर है. हर घर तक पक्की नाली-गली के संबंध में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में अब तक 11 योजना पूर्ण हो गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें