मोतिहारी : मुफस्सिल थाना के दारोगा व विधि व्यवस्था प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह शराब के नशे में पकड़े गये. उनकी गिरफ्तारी थाना कैम्पस स्थित सरकारी क्वार्टर से हुई है. वह ड्यूटी से वापस लौट अपने कमरे में शराब पी रहे थे.
इस दौरान बगल के कमरे में रहने वाले सिपाही शत्रुधन कुमार ने दारोगा मुन्ना कुमार सिंह के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया, उसके बाद आईजी व डीआईजी को फोन लगा दारोगा की करतूत बयां कर दी. वरीय अधिकारियों की सूचना पर पहुंचे एएसपी सह सदर डीएसपी के समक्ष कमरा खोला गया तो दारोगा शराब की नशे में बेड पर बदहवास पड़े थे. उनके कमरे से एक शराब की बोतल भी बरामद हुई.
मेडिकल जांच के लिए उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां शराब पीने की पुष्टि के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. घटना को लेकर मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर के आवेदन पर दारोगा मुन्ना कुमार सिंह के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.