13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र के शहादत दिवस की तैयारी

गिरिडीह : भाकपा माले की जेनरल बॉडी (जीबी) मीटिंग सोमवार को पालमो पंचायत अंतर्गत बराकर नदी के किनारे हुई. मौके पर मुख्य रूप से आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल व 16 जनवरी को बगोदर में महेंद्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों पर […]

गिरिडीह : भाकपा माले की जेनरल बॉडी (जीबी) मीटिंग सोमवार को पालमो पंचायत अंतर्गत बराकर नदी के किनारे हुई. मौके पर मुख्य रूप से आठ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल व 16 जनवरी को बगोदर में महेंद्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों पर हमले की भी निंदा की गयी.

माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि जेएनयू के आंदोलनकारी छात्रों पर हमला इस देश के भविष्य तथा गरीब छात्रों के पढ़ने के अधिकारों पर सीधा हमला है. कहा कि छात्रों के पढ़ने के अधिकार व जनता के मूलभूत सवालों पर आंदोलन को और तेज कर इस हमले का माकूल राजनीतिक जवाब दिया जाएगा.
कहा कि देश में संविधान, लोकतंत्र और नागरिकता बचाने के लिए संघर्ष तेज करना होगा. मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आगामी आठ जनवरी को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने के लिए अपने-अपने प्रखंडों में सभी कार्यकर्ता जनता के साथ सड़कों पर उतरेंगे. श्री यादव ने महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर 16 जनवरी को बगोदर में आहूत संकल्प सभा को भी सफल बनाने की अपील की.
बैठक में इनके अलावा पप्पू खान, राजेंद्र मंडल, महताब अली मिर्जा, शम्भू ठाकुर, अजय कुमार दास, शिवनंदन यादव, मनोज यादव, अशोक तुरी, टिपन सिंह, प्रकाश मुर्मू, मंगल किस्कु, हनीफ मियां, कमरूद्दीन अंसारी, बिरजू कोल, रामलाल मुर्मू, खीरु दास, नुनुराम किस्कु, मुरारी यादव, सुखदेव गोस्वामी, राजू पासवान, संजय चौधरी, प्रदीप यादव, कैलाश दास, राजकिशोर राणा, ठाकुर मंडल, अखिलेश राज, शंकर वर्मा, पूरण कोल, श्यामलाल कोल, गजेंद्र सिंह, रोहित यादव, कल्पना देवी, कर्मी देवी, जमुनी देवी, कन्हैया सिंह, महादेव महतो, मनोरंजन पंडित, मदन यादव, जयनारायण पंडित, बबलू दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें