11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर छात्र ने की आत्महत्या, मातम

रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप ट्रेन के सामने लगायी छलांग एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी का छात्र था मृतक श्यामजी क्षेत्राधिकार में उलझी रही पुलिस, इस बीच परिजन ले गये शव बैरगनिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप सोमवार की शाम एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.मृत […]

रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप ट्रेन के सामने लगायी छलांग

एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी का छात्र था मृतक श्यामजी
क्षेत्राधिकार में उलझी रही पुलिस, इस बीच परिजन ले गये शव
बैरगनिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के समीप सोमवार की शाम एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.मृत युवक की पहचान मेजरगंज थाना के भलोहिया गांव निवासी बिहारी राम के 25 वर्षीय पुत्र श्यामजी कुमार के रूप में हुई है. मृतक एसआरकेजी कॉलेज, सीतामढ़ी का स्नातक के इतिहास ऑनर्स का छात्र था.
मिली जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जंक्शन से चलकर नरकटियागंज जंक्शन को जाने वाली 75229 अप डीएमयू पैसेंजर ट्रेन जब, बैरगनिया रेलवे स्टेशन से पहले आउटर सिग्नल के समीप पहुंची. तभी अचानक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. जिससे उसकी कटकर मौत हो गयी. मृतक के पास से बरामद सुसाइट नोट से पता चला कि उसने एक माह पूर्व एक लड़की से शादी रची ली थी.
जिसके खिलाफ लड़की के घरवालों ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी. दर्ज कांड के आलोक में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस मामले को लेकर वह तनाव में था और अंत में जान देने का फैसला किया. इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल लोकल पुलिस के क्षेत्र में पड़ता है.
वहीं, बैरगनिया थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने घटनास्थल को रेलवे पुलिस क्षेत्र में बताया. दोनों पुलिस अधिकारियों की क्षेत्र को लेकर असमंजस काफी देर तक चलती रही. इस बीच मृतक के परिजन वहां पहुंच गए और शव को अपने साथ ले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें