12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में पावरलूम कारखाने में बिहार के दो मजदूर मृत मिले, जांच में जुटी पुलिस

इरोड/पटना : तमिलनाडु के इरोड जिले के भवानी तालुक के पास पी मेट्टुपालयम गांव के एक पावरलूम कारखाने में सोमवार को बिहार के दो मजदूर मृत मिले. दोनों के शरीर खून से लथपथ अवस्था में मिले. पुलिस ने बताया कि कारखाने को जब सुबह खोला गया तब दो श्रमिकों सुरेंद्र कुमार (28) और नवीन कुमार […]

इरोड/पटना : तमिलनाडु के इरोड जिले के भवानी तालुक के पास पी मेट्टुपालयम गांव के एक पावरलूम कारखाने में सोमवार को बिहार के दो मजदूर मृत मिले. दोनों के शरीर खून से लथपथ अवस्था में मिले. पुलिस ने बताया कि कारखाने को जब सुबह खोला गया तब दो श्रमिकों सुरेंद्र कुमार (28) और नवीन कुमार (24) के शव को उनके सहकर्मियों ने देखा. कारखाने का संचालक रमेश नामक व्यक्ति है.

उन्होंने बताया कि बिहार के ही दो अन्य व्यक्ति रंजन और रवींद्र कुमार से मौत के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र कुमार शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं. वह कारखाने के पास अकेले रह रहा था, जबकि नवीन कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसी इलाके में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें