Advertisement
पटना :गांधी सेतु का पश्चिमी लेन जून तक हो जायेगा चालू
पटना :उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन (अप स्ट्रीम) तय समय मार्च तक चालू नहीं हो सकेगा. सेतु पर वाहनों का परिचालन जून के बाद ही शुरू हो पायेगा. सेतु के तैयार होने के बाद लगभग दो माह ट्रायल होने के बाद ही वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलेगी. […]
पटना :उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन (अप स्ट्रीम) तय समय मार्च तक चालू नहीं हो सकेगा. सेतु पर वाहनों का परिचालन जून के बाद ही शुरू हो पायेगा. सेतु के तैयार होने के बाद लगभग दो माह ट्रायल होने के बाद ही वाहनों के परिचालन की अनुमति मिलेगी. सेतु के पश्चिमी लेन में पटना की ओर से अभी लगभग आधा दर्जन पाये के बीच में इरेक्शन का काम व गर्डर चढ़ाने का काम बाकी है. साथ ही हाजीपुर की ओर से 22 से 38 के बीच में कहीं-कहीं काम बाकी है. इन कामों को पूरा होने में कम-से-कम पांच से छह माह लगने की संभावना है.
पाया संख्या एक से 17 तक कंपलीट : एनएच के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि हाजीपुर साइड से पाया संख्या एक से 17 तक सेतु कंपलीट हो गया है. अब वह परिचालन योग्य है. पाया संख्या 22 से 35 के बीच में भी काम पूरा हो चुका है.
35 से 38 के बीच कहीं-कहीं काम बाकी है. सूत्र ने बताया कि पाया संख्या 41 से 43 तक इरेक्शन का काम नहीं हुआ है. पाया संख्या 46 व 47 पर गर्डर चढ़ाया जा रहा है. ऐसे में जून के बाद ही सेतु पर वाहनों का परिचालन संभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement