21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसी व एसडीपीओ ने किया सेंट्रल जेल का सुरक्षा ऑडिट

देवघर : एसी चंद्रभूषण सिंह व एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने रविवार को देवघर सेंट्रल जेल की सुरक्षा का ऑडिट करने पहुंचे. उन्होंने करीब दो घंटे तक जेल के अंदर व बाहर की सुरक्षा का जायजा लिया. गृह विभाग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत जेल की सुरक्षा है या नहीं, इसकी जांच की गयी. […]

देवघर : एसी चंद्रभूषण सिंह व एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने रविवार को देवघर सेंट्रल जेल की सुरक्षा का ऑडिट करने पहुंचे. उन्होंने करीब दो घंटे तक जेल के अंदर व बाहर की सुरक्षा का जायजा लिया. गृह विभाग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत जेल की सुरक्षा है या नहीं, इसकी जांच की गयी. कारा में कितने सीसीटीवी कहां-कहां लगे हैं, उसको भी देखा.

फिलहाल कैमरे की क्या स्थिति है, जैमर है या नहीं, इसकी भी जांच की गयी. कितने सुरक्षा बल कार्यरत हैं, जिसमें जिला बल, होमगार्ड जवान, भूतपूर्व सैनिक व कारा बल की संख्या, कारा को बल की आवश्यकता है क्या, कारा में कितने पोस्ट है और कितने पर सुरक्षा प्रहरी रहते हैं, जेल में रोशनी को लेकर क्या व्यवस्था है, पर्याप्त रोशनी बंदोबस्त हैं या नहीं आदि की जानकारी ली गयी.
दोनों अधिकारियों ने जेल के अंदर सभी बंदी वार्डों का निरीक्षण किया. बंदियों से मिलने आने वाले लोगों का मिलान पंजी से किया गया. मुलाकाती के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गयी. वहीं दोनों अधिकारियों ने जेल के पारामीटर वाल का भी निरीक्षण किया.
बाउंड्री में लगे कंटीली तार की स्थिति का देखा तथा बाहर से आपत्तिजनक सामान को फेंके जाने की जानकारी भी ली. अधिकारियों ने बाहर से भी कारा के सभी तरफ जा-जा कर जायजा लिया. इसके पूर्व शनिवार देर रात में भी जेल का निरीक्षण किया गया था. रात्रिकालीन सुरक्षा जायजा लिया गया था. इस दौरान काराधीक्षक कुमार चंद्रशेखर, जेलर मनोज गुप्ता सहित अन्य जेल कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें