7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : महिला व पर्यावरण सुरक्षा जरूरी, जागरूक रहें : मिनी

रांची : एयर कंडिशन व रेफ्रिजिरेशन इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल की संस्था इंडियन सोसाइटी अॉफ हीटिंग, रेफ्रिजिरेटिंग एंड एयर कंडिशनर इंजीनियर्स (अाइएसएचअारएइ या इशरे), रांची चैप्टर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. होटल जेड स्क्वेयर, हिनू में अायोजित यह कार्यशाला सिर्फ संस्था की महिला सदस्यों के लिए थी. इसे तीन महिलाअों […]

रांची : एयर कंडिशन व रेफ्रिजिरेशन इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल की संस्था इंडियन सोसाइटी अॉफ हीटिंग, रेफ्रिजिरेटिंग एंड एयर कंडिशनर इंजीनियर्स (अाइएसएचअारएइ या इशरे), रांची चैप्टर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. होटल जेड स्क्वेयर, हिनू में अायोजित यह कार्यशाला सिर्फ संस्था की महिला सदस्यों के लिए थी.
इसे तीन महिलाअों ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग के पंचायती राज प्रभाग में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत मिनी रानी शर्मा ने की. सीआइडी में मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद पर कार्य कर चुकी मिनी ने महिलाअों के लिए साइबर सुरक्षा विषय पर अपनी बात कही.
उन्होंने कहा कि आज हो रहे अपराध के संदर्भ में महिलाअों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध तथा इनसे बचने के तरीके के बारे में बताना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए. कहा कि महिला व पर्यावरण सुरक्षा जरूरी है. इसके लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है.
मेकन में एजीएम तथा कार्यक्रम की संयोजिका रूपाली मणि ने उपस्थित सदस्यों को प्लास्टिक का कचरा कम पैदा करने के टिप्स दिये. कहा कि प्लास्टिक वेस्ट कम करना पर्यावरण के लिए बेहद जरूरी है. वहीं सेल में सीनियर मैनेजर प्रियंका परमेश्वरन ने खास कर घरों के लिए गुड वेंटिलेशन सिस्टम (बेहतर वायु संचार या हवादार होने ) का महत्व बताया. कार्यक्रम का संचालन तृषा व खुशबू ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन इशरे के सचिव फुलेंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें