13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार

धनबाद : मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली संस्था गोल द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम के सफल छात्र-छात्राआें को रविवार को पुरस्कृत किया गया. इस परीक्षा में 7वीं कक्षा लेकर 12वीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया था. स्वामी सहजानंद ट्रस्ट के सभागार में आयोजित सेमिनार में इन छात्रों को […]

धनबाद : मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने वाली संस्था गोल द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम के सफल छात्र-छात्राआें को रविवार को पुरस्कृत किया गया. इस परीक्षा में 7वीं कक्षा लेकर 12वीं क्लास के बच्चों ने हिस्सा लिया था. स्वामी सहजानंद ट्रस्ट के सभागार में आयोजित सेमिनार में इन छात्रों को सम्मानित किया गया.

एग्जाम में अंतिम रूप से चयनित छात्रों को लैपटॉप के साथ-साथ कई अन्य पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया. साथ ही परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सेमिनार में उपस्थित गोल के एक्सपर्ट्स ने छात्रों को बच्चों के कॅरियर एवं संबंधित प्रतियोगिता के विषय मेें जानकारी दी.
छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इंस्टीच्ट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि हजारों की संख्या में छात्र मेडिकल एवं इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता पाकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करें.
असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि आज की कठिन प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी नौवीं कक्षा से ही शुरू कर देनी चाहिए. धनबाद सेंटर के डायरेक्टर संजय आनंद ने कहा कि उनकी संस्थान इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी कर रहे प्रत्येक छात्र को तैयारी से संबंधित हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. सेमिनार को बिजनेस हेड गौरव प्रकाश और आनंद वत्स ने भी संबोधित किया.
ये छात्र हुए पुरस्कृत : चिन्मया स्कूल बोकारो के छात्र शुभम आनंद को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया. जबकि जेएनवी गिरिडीह की 8वीं की छात्रा रिया कुमारी, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के नौवीं के छात्र सन्नी गुप्ता एवं 10वीं के छात्र कुणाल कुमार टैब दिया गया. जबकि 7वीं की अंकिता अपूर्वा, आशीष कुमार दास, वर्ग 9वीं के तृषा सिंह, कौस्तुश सिंह, वर्ग 10वीं के वंशज सुरोलिया और निलेश को कलाई घड़ी दी गयी.
9वीं के सुमित कुमार, मो. इब्राहिम, उत्कर्ष कुमार सिंह, वर्ग 8वीं के रिया कुमारी रंजन, पीयूष कुशवाहा, सृष्टि कुमारी, आलोक कुमार राय, वर्ग 9वीं के चंदन कुमार, मो. अफ्फसार अली, आशीष कुमार, प्रिंस शांडिल्य, आदित्य कांत झा, पिंटू कुमार, वैष्णवी, वर्ग 10वीं के क्षितिश मोहित प्रसाद, मो. शम्स तबरेज आलम, धीरज कुमार सिंह, प्रियांशु राज, मोहित कुमार दत्ता और आशीष सिंह को स्कूल बैग दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें