19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर समेत नौ जेलों में मिले प्रतिबंधित सामान, दोषी कर्मियों पर होगी कार्रवाई

पटना : हाजीपुर जेल में कैदी की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद रविवार को राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी. सभी जिलों के डीएम और एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी सुबह से शाम तक चलती रही. जिस हाजीपुर जेल में दो दिन पहले गोलीबारी हुई थी, वहां से […]

पटना : हाजीपुर जेल में कैदी की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद रविवार को राज्य की सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी. सभी जिलों के डीएम और एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी सुबह से शाम तक चलती रही.

जिस हाजीपुर जेल में दो दिन पहले गोलीबारी हुई थी, वहां से तीन मोबाइल फोन और 385 हजार रुपये बरामद किये गये, जबकि घटना के बाद से जेल की चौकसी बढ़ा दी गयी थी व सघन जांच भी की गयी थी. फिर भी वहां से फिर प्रतिबंधित सामान बरामद हुए हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य की 59 जेलों में छापेमारी हुई है, जिनमें से नौ जेलों से आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. कुछ जिलों से अंतिम रिपोर्ट आने वाली है. जिन जेलों से आपत्तिजनक सामान मिले हैं, वहां इसके लिए दोषी जेल अधिकारियों व कर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है.

इसके बाद इन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल करीब डेढ़ दर्जन जेल कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है. जेल निदेशालय सभी स्तर के कर्मियों के खिलाफ आरोप तय करने में जुटा है.

सभी जिलों से भी इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है. नौ मुख्य जेलों से 23 मोबाइल फोन, 16 मोबाइल चार्जर, 11 सिम कार्ड समेत खैनी, चुनौटी, चाकू समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गयी. जिन जेलों में प्रतिबंधित सामान मिले हैं, वहां की संबंधित थानों में जेल निदेशालय की तरफ से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि कितने इसमें दोषी बनाये गये हैं.

सामान पहुंचाने वालों की हो रही पहचान

जेल आइजी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि जिन जेलों से आपत्तिजनक सामान मिले हैं, वहां संबंधित कैदियों से मुलाकात करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. किस कैदी से कौन मिलने आया और कितने ये सामान किस तरह से अंदर पहुंचाये, इसकी जांच की जायेगी.

सभी जेलों में मुलाकात करने वालों के रजिस्टर की जांच करने को कहा गया है. इसके अलावा जेलों में जिस स्तर पर लापरवाही बरती गयी है और इसके लिए पदाधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. जेल आइजी ने कहा कि फिलहाल दोषी कर्मियों की पहचान की जा रही है. इसके बाद इन सभी को निलंबित करने की कार्रवाई की जायेगी.

इन जेलों से बरामद हुए ये सामान

छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से पांच मोबाइल फोन, चार मोबाइल चार्जर व दो सिम कार्ड मिले. सीतामढ़ी जेल से पांच मोबाइल फोन, बाढ़ उपकारा से चार मोबाइल, दो चार्जर व एक सिम कार्ड, नवादा मंडल कारा से दो मोबाइल फोन, तीन चार्जर व दो सिम कार्ड, मोतिहारी सेंट्रल जेल से एक मोबाइल फोन व दो चार्जर, शिवहर जेल से एक मोबाइल, सहरसा मंडल कारा से एक मोबाइल फोन, एक चार्जर व चार सिम कार्ड, हाजीपुर मंडल कारा से तीन मोबाइल फोन और जहानाबाद मंडल कारा से एक मोबाइल फोन व दो चार्जर बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें