15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासगर तीर्थयात्रियों के लिए पांच लाख का बीमा : मेयर

गंगासागर मेले की प्रशासनिक तौर पर भव्य शुरुआत के साथ तीर्थयात्रियों को यातायात, शिविर, हॉस्पिटल सहित अन्य सुविधाओं के साथ इस वर्ष पांच लाख का बीमा भी मिलेगा. ये बातें शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने रविवार को बनवारी लाल सोती की कौस्तुभ जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर से […]

गंगासागर मेले की प्रशासनिक तौर पर भव्य शुरुआत के साथ तीर्थयात्रियों को यातायात, शिविर, हॉस्पिटल सहित अन्य सुविधाओं के साथ इस वर्ष पांच लाख का बीमा भी मिलेगा. ये बातें शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने रविवार को बनवारी लाल सोती की कौस्तुभ जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहीं.

उन्होंने बताया कि वह 13 जनवरी से गंगासागर की व्यवस्था को देखने के लिए लॉट-8 में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उपस्थित रहेंगे. वहां से जाने वाले सभी स्टीमर व जहाजों की देखरेख वह करेंगे. साथ ही तीर्थयात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करायेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए गंगासागर जाने वाले मार्ग में 11 कैंप बनाये गये हैं.
वे सभी वायरलेस हैं. हर जगह सीसीटीवी, पुलिस सुरक्षा व ठहरने की व्यवस्था की गयी है, जिससे यदि यात्रा के दौरान किसी तीर्थयात्री की तबीयत खराब होती है तो उसका इलाज जल्द किया जा सके. सुजीत बोस, अरूप विश्वास, सुब्रत मुखर्जी सहित अन्य मंत्री मेला के दौरान वहां मौजूद रहेंगे.
मझेरहाट ब्रिज नहीं बनेगा बाधक
मेयर ने कहा कि प्रशासन की ओर से गंगासागर मेले से पूर्व मझेरहाट ब्रिज के बनने की बात कही गयी थी, लेकिन रेल ने कुछ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर ब्रिज के काम को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी है. इसके कारण माझेरहाट ब्रिज का काम धीमी गति से चल रहा है.
हालांकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. गंगासागर तीर्थयात्रियों के लिए ट्रैफिक को रिमाउंट रोड की ओर मोड़ दिया जायेगा. तीर्थयात्रियों को लेकर जानेवाली बसें मोमिनपुर व रिमाउंट रोड होते हुए तारातला पहुंचेंगी, जहां से सीधे डायमंड हार्बर जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें