25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राजद का एनआरसी, सीएए के खिलाफ धरना 21 को

रांची : प्रदेश राजद नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के खिलाफ 21 जनवरी को राज्यव्यापी धरना देगा. पार्टी के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए राजभवन पहुंचेंगे. धरना के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह निर्णय रविवार को राजद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह […]

रांची : प्रदेश राजद नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के खिलाफ 21 जनवरी को राज्यव्यापी धरना देगा. पार्टी के कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए राजभवन पहुंचेंगे.
धरना के बाद राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. यह निर्णय रविवार को राजद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर संविधान व लोकतंत्र के खिलाफ है. इसके खिलाफ जिला व प्रखंड स्तर पर भी जन आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भले ही राजद एक सीट जीता, लेकिन उसका वोट प्रतिशत बढ़ा है.
इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित है. श्री सिंह ने बताया कि नौ जनवरी को नवनिर्वाचित विधायक व मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ चुनाव लड़नेवाले सभी प्रत्याशियों का अभिनंदन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. जनता ने विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का साथ देकर अपना आक्रोश जाहिर कर दिया है. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, मंजू साह, श्याम दास यादव, सुरेश पासवान, विजय राम, पिंकी यादव, हरदेव साहू, गफ्फार अंसारी, मो फिरोज, सुनीता चौधरी, गौतम आचार्य, अनीता यादव, मो इस्लाम के अलावा जिला व प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें